फ्लेवर हुक्का का तम्बाकू और फ्लेवर के हुक्का बेचने वाले आरोपी की दुकान पर पुलिस चौकी टाउन नम्बर 2 ने छापा मार कर आरोपी दुकान मालिक को किया गिरफ्तार.

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
फ्लेवर हुक्का का तम्बाकू और फ्लेवर के हुक्का बेचने वाले आरोपी की दुकान पर पुलिस चौकी टाउन नम्बर 2 ने छापा मार कर आरोपी दुकान मालिक को किया गिरफ्तार.

फरीदाबादः डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी टाउन नम्बर 2 प्रभारी पीएसआई चेतन कुमार व उनकी टीम ने फ्लेवर हुक्का का तम्बाकू और फ्लेवर के हुक्का बेचने वाले आरोपी की दुकान पर छापा मार कर दुकान मलिक को गिरफ्तार किया है। ये भी पढें- महिला थाना बल्लबगढ़ प्रभारी गीता व उनकी टीम ने गंगोत्री मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 600 विद्यार्थी को बाल अपराध, भ्रूण हत्या, साइबर अपराध व सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करते हुए डायल 112 एप और 1930 के बारे में दी जानकारी.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सावन है। आरोपी फरीदाबाद के एनआईटी का रहने वाला है। पुलिस टीम ने आरोपी को गुप्त सूत्रों से प्राप्त हुई सूचना से आरोपी के घर पर खुली दुकान से गोल्डन फ्रंच हुक्का के 4 डिब्बा (तम्बाकू मोलास्सेस) ,प्रीमियम क्वालिटी हर्वल के 6 डिब्बे, एमआर मार्का हुक्का फ्लेवर के 8 बंद डिब्बा, मार्का अफजल 1001 नाईट के 4 डिब्बे, मेहरुस पैन रास्सा का 1 डब्बा, रोयल समोकिन का 1 डिब्बा, एक्टरिम का 1 डिब्बा,इम्पिरियल सिमोक का एक डिब्बा,एक्सटीरिम गोल्ड के 38 डिब्बे, समोक्षा मंगो मन्त्रा के 12 पीस इन सभी तम्बाकू में निकोटीन नशीला पदार्थ की मात्रा है। ये भी पढें- गाड़ियों के साईंलेंसर चोरी करने वाले दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम ने किया गिरफ्तार, 4 चोरी की वारदातो का हुआ खुलासा.

इसके साथ मौके से 2 बडे हुक्का, 5 छोटे हुक्का, 30 पीस फ्लेवर हुक्का चिलम, 24 कोयला डिब्बा, 35 हुक्का नली के प्रभुदयाल कोन्फेक्शनरी की दुकान से बरामद हुए है। हुक्का बेचने वाले दुकान के मालिक के खिलाफ कोटपा व पॉइजन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी सावन से पता चला की उसने हुक्का और हुक्के का सामान पैसे कमान के लालच में आकर बेचने लगा था। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई है। ये भी पढें- क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की टीम ने गिरफ्तार कर निकाली हवा, सोशल मीडिया पर अवैध हथियार से कर रहा था हवाबाजी.

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates