छठ पूजा के लिए चयनित मुख्य 58 घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फोर्स रहेगी तैनात
फरीदाबादः 58 मुख्य घाट जिसमे कोतवाली, मुजेसर, सारण, डबुआ, सेक्टर 58, खेड़ी पुल, सेक्टर 31, सेंट्रल, पल्ला, सराय, ओल्ड, बल्लभगढ़, सेक्टर 7 इत्यादि एरिया में कड़ी सुरक्षा के बीच की जाएगी सूर्य देवता की आराधना.
असामाजिक तत्वो पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर.
पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को छठ पूजा घाट पर पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं.
सादे कपड़ों में पुरुष व महिला पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सकें। यदि आमजन को भी कोई असामाजिक तत्व दिखाई दे तो पुलिस को सूचित करें किसी भी तरह की पुलिस सहायता के लिए डायल 112 पर कॉल करें. ये भी पढेंः एक बार फिर सूदखोरों की भेंट चढ़ा फरीदाबाद का एक शख्स महेश.लोन की वसूली के लिए आरोपी बना रहा था दबाव.
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team