फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम हेमेंन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने के लिए दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 प्रभारी जगबीर सिंह की टीम के द्वारा 36 किलोग्राम अवैध पटाखों को सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी टीकाराम फरीदाबाद की संजय कॉलोनी सेक्टर-23 का रहने वाला है। आरोपी (36 किलोग्राम पटाखों सहित) को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना मुजेसर के एरिया से काबू किया है। आरोपी से मौके पर 36 किलोग्राम पटाखे बरामद किए गए है। ये भी पढेंः Bigg Boss Ex-Contestant Nikki Tamboli ने Fitlook Magazine के लिए कराया बोल्ड फोटोशूट।
आरोपी के खिलाफ थाना मुजेसर फरीदाबाद में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में साने आया कि आरोपी ने दीवाली के मौके पर ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए अपने घर पर दीवाली से पहले ही प्रतिबंधित पटाकों का स्टॉक कर लिया था, ताकि दीवाली पर उनको बेच कर ज्यादा धन कमा सके। आरोपी पलवल के किसी अनजान व्यक्ति से पटाखे खरीद कर लाया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई है। ये भी पढेंः Surbhi Jyoti Bold Photos: सुरभि ज्योति ने हॉट बिकनी पहन इंस्टा पर बढ़ाया तापमान, एक्ट्रेस की बोल्डनेस देख फैंस के छूटे पसीने.
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team