फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराधिक मामलो में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 प्रभारी जोगिन्द्र सिंह की टीम ने चोरी के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में कुलदीप और जितेन्द्र उर्फ टैंगन का नाम शामिल है। दोनों आरोपी फरीदाबाद के ओल्ड एरिया की कॉलोनी के रहने वाले है। क्राइम ब्रांच टीम एएसआई देवेन्द्र, मुख्य सिपाही विक्रम और सिपाही नेपाल सिंह गस्त पर थे। गस्त के दौरान क्राइम ब्रांच टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई जिसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए, आरोपियो को 8 बैट्री सहित सेक्टर-29 पुल रोड से काबू किया है। ये भी पढेंः chitrangada singh ने सोशल मीडिया पर दिखाया अपना बोल्ड लुक फैस हुए दीवाने.
आरोपियों ने बैट्रियों को थाना ओल्ड के एरिया से चोरी किया था। आरोपियों से पूछताछ में एक मोटरसाइकिल को भारत कॉलोनी से बरामद किया गया था। मोटरसाइकिल को आरोपियो ने थाना खेडी पुल के एरिया से चोरी किया था। दोनों आरोपी नशे करने के आदि है। नशा पूर्ति के लिये चोरी की वारदातो को अंजाम देते है। दोनो आरोपी चोरी के मामले में जेल जा चुके है। आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। ये भी पढेंः एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी.
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team