630 ग्राम गांजा सहित आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 टीम ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
फरीदाबाद-डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा आपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 अशोक कुमार की टीम ने गांजा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। ये भी पढेंः एक बार फिर सूदखोरों की भेंट चढ़ा फरीदाबाद का एक शख्स महेश.लोन की वसूली के लिए आरोपी बना रहा था दबाव.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी लियाकत गांव पिलखवा अलीगढ़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर 17 बाई-पास रोड से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 630 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 17 में अवैध नशा तस्करी की धारा में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। ये भी पढेंः कौन हैं मनारा चोपडा जिनकी पहली फिल्म में भी साथ थी प्रियंका चोपडा और आज नोमिनेशन के समय भी खडी दिख रही हैं साथ.
दिल्ली बदरपुर बॉर्डर से खरीदा था गांजा
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि दिल्ली बदरपुर बॉर्डर किसी अनजान व्यक्ति से 4500/-₹ में मुनाफा कमाने के लालच में आकर गांजा को खरीद कर लाया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। ये भी पढेंः Instagram पर लडकी बनकर ठगे, 313000/-रुपये, इस तरह फसाया झांसे में.

Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team