आरोपी पर पूर्व में चोरी व अवैध हथियार के 11 मामले है दर्ज.
फरीदाबाद– डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराधिक गतिविधियो में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच एनआईटी प्रभारी नरेश कुमार की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम अजय उर्फ भाट्टी है आरोपी यादव कॉलोनी बल्लबगढ़ का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा सेक्टर-12 अदालत से पुलिस प्रोडक्शन से पर लेकर पूछताछ में थाना कोतवाली के चोरी के मामले में मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आरोपी ने मोटरसाइकिल को नेहरु ग्राउंड से चोरी किया था। आरोपी पर पूर्व में चोरी व अवैध हथियार के11 मामले दर्ज है। ये भी पढेंः फिल्म Animal की स्टार कास्ट ने दिल्ली में किया जबरदस्त ट्रेलर लॉंन्च, पूरी टीम ने पहने थे काले कपडे.
वाहन चोरी करने के पहले भी मामले हैं दर्ज
आरोपी पर अवैध हथियार का मामला थाना सारन में तथा चोरी के मामले थाना मुजेसर में 3, थाना सारन में 2 तथा थाना डबुआ, कोतवाली,एसजीएम नगर,पल्ला,सेक्टर-58 में 1-1 चोरी का मामला दर्ज है। जिसमें आरोपी पर वाहन व घरों में चोरी के मामले दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। आरोपी से अन्य मामलो का खुलासा हुआ है जिनके लिए आरोपी के पुनः पुलिस प्रोडक्शन पर लेकर पूछताछ की जाएगी। ये भी पढेंः फरीदाबाद के 105 बैंकट हॉल, मैरिज गार्डन, वाटिका,फॉर्म हाउस व सामुदायिक केन्द्र इत्यादि की पार्किंग से शादियों के चलते सड़क पर लगने वाले ट्रैफिक जाम को देखते हुए डीसीपी ट्रैफिक ने कानूनी प्रकिया के तहत दिए नोटिस.
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team