नयी दिल्लीः जब मशहूर सिंगर बी प्राक (B Praak) मंच पर थे उसी समय मंच गिर गया और 17 लोग घायल हो गये वहीं एक व्यक्ति की जान चली गयी। घटना को लेकर सिंगर बी प्राक (B Praak) बहुत दुखी हैं जिसको लेकर उन्होंने सोशल मीडियी पर एक वीडियो जीरी किया है और स्वंय आप बीती जाहिर की है।
आप को बता दें कि रविवार को सिंगर बी प्राक (B Praak) का दिल्ली के कालका जी मंदिर में एक धार्मिक सिंगिंग ईवेंट था, जिसमें भीड बहुत ज्यादा हो गयी थी। बी प्राक (B Praak)का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि दिल्ली के कालकाजी मंदिर में हुए हादसे पर दुखी’मैं बहुत ही दुखी हूं कार्यक्रम के प्रबंधन को अपना काम बहुत जिम्मेदारी से करना चाहिए था। मेरे आंखों के सामने ऐसा पहली बार हुआ, जिसके कारण मैं अभी तक इस दर्दनाक मंजर को भूल नहीं पा रहा हूं।’
#DelhiNCR
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) January 28, 2024
-दिल्ली के कालकाजी मंदिर में जागरण का मंच ढहने से बड़ा हादसा
-एक महिला की मौत 17 लोग जख्मी
-जागरण में गायक बी प्राक को देखने उमड़ी थी भीड़
-बी प्राक ने जताया दुख:#Delhi @BPraak #Kalkajitemple #bpraak #delhipolice pic.twitter.com/1eebvbCuG8
दिल्ली पुलिस की दी गयी जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी। इस मामले में आयोजकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 337/304A/188 के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। घटना देर रात 1 बजकर 20 मिनट की बताई जा रही है। बता दें कि वहां करीब 1500-1600 लोग पहुंचे थे।
ये भी पढेंः कौन हैं मनारा चोपडा, जिनके साथ हमेशा सपोर्ट में खडी रहती हैं प्रियंका चोपडा.
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team