फरीदाबाद– डीसीपी अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा अपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियो की धरा-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर (Badarpur border) प्रभारी जितेन्द्र की टीम ने नशा तस्करी के मुकदमें महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। ये भी पढेंः कडकाती ठंड में Bhojpuri Actress Monalisa ने फैंस के छुटाए पसीन, शेयर कर दी ये हॉट थ्रोबैक पिक्चर्स.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार महिला आरोपी लतेश मूल रुप से रेवाडी रेलवे स्टेशन के नज्दीक शास्त्री कॉलोनी की तथा वर्तमान में राजीव कॉलोनी सेक्टर-56 में रहती है। आरोपी महिला को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से राजीव कॉलोनी में गांजा बेचते हुए काबू किया है। आरोपी महिला से तलाशी के दौरान 505 ग्राम गांजा बरामद किया गया था। आरोपी महिला पुडिया बनाकर गांजा बेचती है। ये भी पढेंः कवि कुमार विश्वास बॉलीवुड में कर रहे डेब्यू, जाने फिल्म व किदार के बारे में।
आरोपी महिला के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी महिला गांजा को मथुरा में रेलवे कॉलोनी में किसी व्यक्ति से 6000/-रु में खरीद कर लाई थी जिसमें से कुछ किसी व्यक्ति को 300रु में बेच दिया था। आरोपी महिला परचूने की छोटी सी दुकान करती है। पूछताछ के बाद महिला को अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई है। ये भी पढेंः यमुना किनारे खेत में बना रहे थे शराब, क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर टीम ने मारा छापा मौके से 37 लिटर कच्ची शराब व 80 लीटर कच्चा पदार्थ किया बरामद।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team