फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के निर्देशानुसार एवं डीसीपी टीफ़िक ऊषा के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस द्वारा आमजन को सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों के बारे में लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज ट्रैफिक इंस्पेक्टर सतीश कुमार द्वारा अटल पार्क योग शिविर ,सेक्टर -2, फ़रीदाबाद में 50 से अधिक नागरिकों को जागरूक किया गया।
यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए नागरिकों को बताया कि सड़क सुरक्षा और यातायात नियम सभी लोगों की सुरक्षा और सुविधा के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। सड़कों पर होने वाले दुर्घटनाओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है और इसका सीधा असर हमारे जीवन और समाज पर पड़ता है। यातायात नियमों का पालन करना सड़क सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यातायात नियमों का एक महत्वपूर्ण पहलू है सड़क पर सभी वाहनों के लिए संपूर्ण विनियमितता का सुनिश्चय करना।
जैसे कि सवारी यात्री को सीट बेल्ट का उपयोग करना चाहिए और वाहन चालक को दिए गए स्पीड लिमिट का पालन करना चाहिए। इसके साथ ही, ट्रैफिक नियमों का पालन करना जैसे कि रेड लाइट पर रुकना, सीधे जाने का नियमित पालन करना विशेष महत्वपूर्ण है। सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए संबंधित संगठनों को भी अपनी जिम्मेदारियों का पूरा निर्वहन करना चाहिए। सड़कों की अच्छी योजना, निर्माण और सड़क संरचना, सतर्कता के साथ सड़कों पर पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों की मौजूदगी, वाहनों के तकनीकी मानकों के पालन पर नजर रखना, ये सभी एक भारी भूमिका निभाते हैं। शिक्षा भी एक महत्वपूर्ण तत्व है जो सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देती है। ये भी पढेंः Surbhi Jyoti Bold Photos: सुरभि ज्योति ने हॉट बिकनी पहन इंस्टा पर बढ़ाया तापमान, एक्ट्रेस की बोल्डनेस देख फैंस के छूटे पसीने.
सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया
यात्री और वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक और जानकार बनाना चाहिए। बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाना और उन्हें स्कूलों में यातायात नियमों के बारे में शिक्षा देना भी जरूरी है। सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए हम सभी को एकजुट होकर काम करना चाहिए। नियमों का पालन करते हुए सड़क पर सभी वाहनों को सुरक्षित रखना हमारी सामरिक जिम्मेदारी है। सड़क सुरक्षा को हमारे जीवन का प्रमुख मामला बनाने के लिए हमें यातायात नियमों का पालन करना चाहिए, जिससे हम सबको सुरक्षित रख सकें।।
झ्स अवसर पर रोड सेफ्टी ओमनी फाऊडेशन (रजि.) से परवीन शर्मा ,राकेश गुप्ता,बिजेंद्र सैनी,रिंकू मल्होत्रा एवं हरियाणा योग आयोग के सदस्य योग आचार्य जयपाल शास्त्री व योग टीम की तरफ से मास्टर तेजपाल शर्मा ,कृष्ण कुमार,मुकेश गुप्ता ,वेद राम सैनी,रामपाल चौहान एवं स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार एवं सरदार देवेंद्र सिंह भी मौके पर मौजूद थे। ये भी पढेंः फरीदाबाद पुलिस द्वारा विभिन्न मुकदमों में जब्त किए गए करीब 800 किलोग्राम नशीले एवं मादक पदार्थों को गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में डिस्पोजल कमेटी के चेयरमैन पुलिस आयुक्त की देखरेख में किया नष्ट.
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team