फरीदाबाद से India alliance के प्रत्याशी चौ. महेन्द्र प्रताप ने जारी किया फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र का उदय संकल्प पत्र

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
फरीदाबाद से India alliance के प्रत्याशी चौ. महेन्द्र प्रताप ने जारी किया फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र का उदय संकल्प पत्र

फरीदाबाद : लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन (India alliance) के लोकसभा उम्मीदवार चौ. महेन्द्र प्रताप की ओर से बुधवार को ‘उदय संकल्प पत्र’ जारी किया गया। जिसमें इंडिया गठबंधन (India alliance) की सरकार बनने पर फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में किए जाने कार्यों को लेकर उनके विजन को दर्शाया गया। प्रेसवार्ता को वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय प्रताप सिंह ने वर्चुअल रूप से संबोधित किया।

संकल्प पत्र के मुख्य बिन्दु निम्न हैं

संकल्प पत्र में मुख्य रूप से 10 मुख्य बिन्दुओं को रखा गया, जिसमें फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में मदर यूनिट की स्थापना व युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना, सडक़ हादसों में घायल लोगों के इलाज की सुविधा न होने के चलते उनको रेफर किए जाने के जंजाल से छुटकारा दिलाने के लिए ट्रामा सेंटर की स्थापना, शहर में 3 नए बड़े सरकारी अस्पताल बनाना, ग्रेटर फरीदाबाद के लिए अलग से नगर निगम व मेयर की व्यवस्था करना, ताकि शहर का विकास तेजी से किया जा सके।

इसके अलावा पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए शहर के पर्यटन स्थलों का सौंदर्यकरण करना एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर कार्य करना। शहर में घूम रहे गौवंशों की सुरक्षा, संवर्धन एवं चिकित्सा के लिए संसाधनों की व्यवस्था करना, शहर की पहचान अंतर्राष्ट्रीय नाहर सिंह स्टेडियम का निर्माण और रौनक को लोटाना, शहर में बस रहे लाखों प्रवासियों के गृह राज्य के लिए विशेष रेल की सुविधा करना, मोहना एक्सप्रेस वे पर कट बनवाना, शहर को कचरा मुक्त करना, जल भराव की समस्या से निजात दिलाना एवं एक स्वच्छ फरीदाबाद का निर्माण करना।

इसके अलावा फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना, कॉलोनियों में पार्क, स्कूल, कम्युनिटी सेंटर, फायर स्टेशन व पुलिस बूथ बनवाना शामिल है। प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के जिला संयोजक अनीशपाल एवं सेव फरीदाबाद के अध्यक्ष पारस भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का ‘उदय संकल्प पत्र’ लोगों से पूछकर और उनकी मांग के आधार पर तय किया गया है।

शिक्षा जगत में क्रांति लाते हुए नवीनतम योजनाओं को क्रियान्वित किया जाएगा

फरीदाबाद और पलवल में बड़े स्तर पर लोग कॉलोनियों में रहते हैं, ऐसे में कॉलोनी में रहने वाले लोगों को आवश्यक बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता में शामिल होगा। इसके अलावा शिक्षा जगत में क्रांति लाते हुए नवीनतम योजनाओं को क्रियान्वित किया जाएगा, ताकि शहर के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए बाहर न जाना पड़े। इंडिया गठबंधन (India alliance) के प्रत्याशी चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आज फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में जगह-जगह सडक़ें टूटी हुई है, ऐसे में जरूरत है अंदर के इंफ्रास्ट्रैक्चर को बेहतर करना और मेट्रो का विस्तार गुडग़ांव व पलवल तक करना।

कांग्रेस ने अपने ‘उदय संकल्प पत्र’ में कृषि व ग्रामीण क्षेत्र में नव युग का उदय और बेहतरीन चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था करना शामिल है। पारस भारद्वाज एवं अनीशपाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का ‘उदय संकल्प पत्र’ शहर के विकास एवं लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने का पत्र है। इसमें भाजपा द्वारा नगर निगम में शामिल 24 गाँवों में पुन: पंचायतों की स्थापना और उनकी पंचायतों के पैसे को वापिस पंचायतों को दिलवाना भी शामिल है।

इंडिया गठबंधन (India alliance) के प्रत्याशी चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह नेबताया कि फरीदाबाद पलवल जिले की प्रतिभाओं को निखारने के लिए और बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराते हुए फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र को स्पोर्टस सिटी बनाया जाएगा, ताकि युवा देश-विदेश में शहर का नाम रोशन कर सकें और अपनी कल्पनाओं को पंख दे सकें। उन्होंने कहा कि चौ. महेन्द्र प्रताप सिंह का ‘उदय संकल्प पत्र’ में युवा, बुजुर्ग, किसान, महिलाएं, मजदूर सहित सभी वर्गो का इसमें ख्याल रखा गया है और यह सभी के लिए हितकारी साबित होगा। ये भी पढेंः फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस के द्वारा विषेश अभियान के तहत विदाउट हाई सिक्यॉरिटी नंबर प्लेट तथा ड्रिंक एंड ड्राइविंग के काटे गए 169 चालान।

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates