फरीदाबाद- बता दें कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त क्राइम मकसुद अहमद द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 की टीम ने आरोपी फ्रेडरिक (33) (नाइजीरियन नशा तस्कर) को नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 16 अप्रैल को क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 की टीम ने गस्त के दौरान गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए आरोपी फ्रेडरिक (33) (नाइजीरियन नशा तस्कर) वासी राज्य घाना, नाइजीरिया हाल सेक्टर 77 फरीदाबाद को NIT गोल चक्कर टाउन नम्बर 5 से काबू किया है। आरोपी से मौका पर 4 ग्राम कोकीन बरामद की गई है। जिसके खिलाफ पुलिस थाना NIT में नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी (नाइजीरियन नशा तस्कर) से पूछताछ में सामने आया कि वह 10/12 दिन पहले ही नाइजीरिया से भारत आया है। उसका भाई दिल्ली में रहता है, जो नशा तस्करी का काम करता है, वह भी नशा तस्करी का काम करने के लिए भारत आया था। कोकीन को दिल्ली में अपने भाई के पास से लेकर आया था।
आरोपी को अदालत मे पेश कर जेल भेजा गया है ये भी पढेंः Faridabad News: विशाल और अंशू नाम के वाहन चोरों को फरीदाबाद पुलिस ने धर दबोचा, साथ में बरामद की एक बाइक.

Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team