इस्माईलपुर एमसीडी टोल नजदीक शराब ठेका के पास गोलियां मारकर की गई थी सूरज की हत्या
फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त, सतेंद्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार सफलता प्राप्त कर अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने गत रात पुलिस चौकी नवीन नगर के क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में दो नामजद आरोपी रोहन उर्फ गुल्लू व आकाश को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि संतोष वासी शिवम कॉलोनी इस्माईलपुर फरीदाबाद ने पुलिस चौकी नवीन नगर में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके बेटे सूरज उम्र 26 साल की सुखराज, गुल्लू, आकाश, अन्नू भड़ाना, आकाश भड़ाना, लखन राजपूत, साहिल व अन्य लोगों ने मिलकर प्लानिंग बनाकर 17 मई को रात के समय शराब ठेका इस्माइलपुर नजदीक दिल्ली एमसीडी टोल टैक्स के पास गोलियां मारकर हत्या कर दी। जिस शिकायत पर थाना पल्ला में हत्या व अन्य संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। ये भी पढेंः अभिनेत्री चित्रंगदा सिंह ने थ्रोबैक गुरुवार में की थ्रोबैक हॉट तस्वीरें,फैंस बोले हॉटी, सेक्सी किलर लुक ।
उन्होंने आगे बताया कि मामले की गंभीरता के मध्यनजर पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर को त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया, जिस पर अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने कार्रवाही करते हुए 12 घंटे में आरोपी रोहन अवाना उर्फ गुल्लू (25) व आकाश अवाना (26) वासी गांव बसंतपुर को गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी चचेरे भाई हैं। मृतक सूरज, देवेंद्र वासी बसंतपुर के साथ काम करता था। देवेंद्र व आरोपियों का वर्ष 2017 में झगड़ा हुआ था। मृतक सूरज, आरोपियों को गाली गलौज देने की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालता था। इसी बात की रंजिश रखते हुए आरोपियों ने सूरज की गोली मारकर हत्या कर दी। आकाश का दिल्ली जैतपुर में ओयो होटल है तथा रोहन गांव में ही दूध की डेरी का काम करता है।
दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। ये भी पढेंः Faridabad News: विशाल और अंशू नाम के वाहन चोरों को फरीदाबाद पुलिस ने धर दबोचा, साथ में बरामद की एक बाइक.
देखें वीडियो
फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार सफलता प्राप्त कर अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने गत रात पुलिस चौकी नवीन नगर के क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार ।@DistrictAdm_FBD @police_haryana pic.twitter.com/dYdizCeCxq
— People’s Police – Faridabad Police (@FBDPolice) May 17, 2025

Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team