फरीदाबाद:- बता दें कि थाना सराय ख्वाजा में मोलडबंद फरीदाबाद वासी एक महिला ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया की 04 अगस्त को उसका ऑटो सराय बार्डर से किसी व्यक्ति ने चोरी कर लिया था जिस संबंध में थाना सराय ख्वाजा में चोरी से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। ये भी पढेंः फरीदाबाद एनआईटी धरना प्रदर्शन
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अपने गुप्त सुत्रो से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए क्रांइम ब्रांच बार्डर की टीम ने सुर्यकांत(18) वासी गांव सेहतपुर फरीदाबाद को बाईपास रोड सेक्टर 37 से गिरफ्तार किया है। ये भी पढेंःसरिया चोरी करने वाले चोर को क्राइम ब्रांच बॉर्डर ने गिरफ्तार कर भेजा जेल.
आरोपी (ऑटो चोरी) ने पुछताछ में बताया की वह नशा करने का आदी है तथा नशा पुर्ति के लिए उसने यह ऑटो चुराया था। ये भी पढेंः Puja banerjee ने बोल्डलुक तस्वीरें शेयर कर कही ये बात,‘तो सुधांशू पांडे ये क्या बोले…..
आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर ऑटो बरामदगी के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। ये भी पढेंः Faridabad News: 22 वर्षीय गुमशुदा महिला को क्राइम ब्रांच कैट की टीम ने सकुशल बरामद कर किया परिजनों के हवाले.

Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team