नाका चैकिंग के दौरान पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने चोरी की मोटरसाईकिल सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार.
फरीदाबादः फरीदाबाद की नवीन नगर चौकी का सराहनीय कार्य, नाका चैकिंग के दौरान इन दो मोटर साइकिल चोरों को धर दबोचा। आप को बता दें कि पुलिस उपायुक्त अपराध मुकेश कुमार के द्वारा अपराधिक मामलो में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने चोरी की मोटरसाईकिल सहित शाहरूख व रब्बान को गिरफ्तार किया है। ये भी पढेंः पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने जुआ खेलते हुए चार आरोपियों को किया गिरफ्तार,₹12000 नगद बरामद.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम को अपने गुप्त सुत्रों से खबर मिली किआरोपी दिल्ली से बाईक चोरी करके ईस्माइपुर की तरफ फरीदाबाद की ओर, आ रहे है। ये भी पढेंः पुलिस चौकी नवीन नगर
जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने ईस्माइलपुर चौक पर नाका लगाते हुए, दौराने चैकिंग शाहरूख (30) वासी मसाले वाली गली, ओसमानी मस्जिद जसोला बिहार हाल सरिता विहार दिल्ली व रब्बान (32) वासी खड्डा कॉलोनी जेतपुर दिल्ली को चोरी की मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। ये भी पढेंः फरीदाबाद की पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने लडाई झगडा व हत्या के प्रयास के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
नाका चैकिंग के दौरान पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने चोरी की मोटरसाईकिल सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार। @DistrictAdm_FBD @fbdcitizens @police_haryana pic.twitter.com/X2GwEqStJw
— People’s Police – Faridabad Police (@FBDPolice) September 1, 2025
देखें वीडियो

Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team