September 20, 2024 11:05 PM

Actor Irfan khan नहीं रहे अब हमारे बीच, कैंसर के कारण मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुआ निधन।

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
actor irfan khan का आज निधन हो गया है। कैंसर से पीडित थे।

नई दिल्लीः 54 साल की उम्र में आज Actor Irfan khan का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया है। इरफान खान की मंगलवार को तबियत खराब हुयी थी। गौरतलब है कि उनको सांस लेने में तकलीफ के चलते कोकिलाबन अस्तपताम में भर्ती कराया गया था। लेकिन आज (बुधवार) को अभिनेता इरफान खान हमारे बीच नहीं रहे। actor irfan khan ने 1967 से 2020 का शानदार सफर तय किया। विभिन्न प्रकार के अभिनय के लिए जाने जाएंगे इरफान खान।

फिल्म निर्माता शुजीत सरकार ने कहा, मेरे प्रिय दोस्त आप बीमरी से बहुत-बहुत लडे। हमें आप पर हमेंशा-हमेशा गर्व रहेगा। हम दुबारा मिलेंगे। शूजीत सरकार ने इरफान खान की पत्नि और बेटी का जिक्र करते हुए कहा, सुतापा और बाबिल के प्रति मेरी संवेदना।

इरफान खान

Actor Irfan khan का जन्म 7 जनवरी, 1967 में राजस्थान के जयपुर में हुआ था। उन्होंने टी.वी कार्यक्रम चंद्रकांता, भारत एक खोज, इन ट्रीटमेंट, जय हनुमान, बनेगी बात, कहकशाँ और अन्य। जैसे टी शॉ में काम किया है। और फिर हिन्दी मीडिय 2017 और अंग्रेजी मीडियम 2020 जैसी हाल की फिल्मों में काम किया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने ‘ब्लैक मेल, लाइफ ऑफ पाई, स्लमडॉग मिलियनेर, पीकू, जुरैसिक वर्ल्ड, जैसी मशहूर फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्म हिंदी मीडियम का गाना ‘सूट-सूट’ बहुत चर्चा में रहा था। जिसमें बोल गुरु रंधावा ने दिये थे। एक्टर इरफान खान को शॉक भरी आंखों से अंतिम विदाई ।

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates