September 20, 2024 2:29 PM

कवि कुमार विश्वास बॉलीवुड में कर रहे डेब्यू, जाने फिल्म व किदार के बारे में।

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

नयी दिल्लीः जाने-माने कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास (Kumar vishwas) बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। वह हिन्दी फिल्म ‘ सुर्य पुत्र महावीर कर्ण’ (Suryaputra Mahavir karn) से बॉलीवुड में अपने करियर की दूसरी बडी शुरुआत करने जा रहे हैं।

कवि कुमार विश्वास बॉलीवुड (Kumar vishwas) में कर रहे डेब्यू। हिन्दी फिल्म सूर्य पुत्र महावीर कर्ण (Suryaputra mahavir karn) के लिख रहे हैं डायलॉग और स्क्रीनप्ले।

आप को बता दें कि कवि के रुप में कुमार विश्वास को कौन नहीं जानता। कुमार विश्वास एक जाने माने कवि हैं। इसलिए वह तमाम कवि सम्मेलन का हिस्सा बने रहते हैं। कवि के रुप में वह काफी विख्यात है। ये भी पढें- सनी लियोन ने इंस्टाग्राम पर सुपर हॉट फोटोस शेयर कर इंस्टाग्राम पर बढाया तापमान।

उन्होंने अपने करियर की दूसरी बडी शुरुआत राजनेता के रुप में ‘आम आदमी पार्टी’ से की थी लेकिन केजरीवाल से उनकी अनबन के चलते, वह राजनेता के रुप में असफल साबित हुए थे। ये भी पढें- उर्वशी रौतेला ने भी ये वीडियो शेयर कर इंस्टाग्राम पर बढाया तापमान, देखें वीडियो।

फैंस की नजरें अब एक बार फिर कुमार विश्वास के ऊपर फिर टिकी हुयी हैं, कि कुमार विश्वास (kumar vishwas) ‘फिल्म सूर्यपुत्र महावीर कर्ण’ (Surya putra karn) मे क्या कमाल दिखा पाएंगे। ये भी पढे- देखें अभिनेत्री सारा अली खान ने मालदीव के फोटो।

पोस्ट शेयर करते समय कुमार विश्वास ने लिखा

फिल्म सूर्य पुत्र महावीर करन Suryaputra mahavir karn) फर्स्ट लुक शेयर करते समय कुमार विश्वास (kumar vishwas) ने लिखा- सदियों से विजय को कुछ विशेष रूप से स्तुत्य बनाने वाले इतिहास में कुछ पात्र ऐसे भी हैं जो अपनी हार-जीत से परे अपने युद्ध कौशल, पराक्रम और वीरता के बल पर अमर हो जाते हैं। 

सूर्यपुत्र कर्ण (Suryaputra mahavir karn) भारतीय साहित्य का एक ऐसा ही अविचल और अमर किरदार है जिसके वीरता और पराक्रम की आभा “सूत-पुत्र” और “सूर्य-पुत्र” दोनों ही उपनामों के मध्य समान रूप से सम्मोहक नज़र आती है। 

निम्न भाषाओं में फिल्म होगी रिलीज

अपने प्रिय पात्र पर बन रही इस फ़िल्म “सूर्यपुत्र” के लिए संवाद और गीत लिखना मेरे लिए निजी तौर पर अत्यंत प्रसन्नता का विषय है। आपसे यह साझा करते हुए आज स्वयं भी बेहद उत्सुक हूँ कि महाभारत के इस महायोद्धा की कहानी विभिन्न भारतीय भाषाओं में आप सबके सामने बहुत जल्द ही आने वाली है। फिल्म की रीलीज़ींग इन – तमिल, तेलेगु, मलयालम, हिंदी, कन्नड़।

फिल्म के डायलॉग, लिरिक्स और स्क्रीनप्ले कुमार विश्वास लिख रहे है। ‘फिल्म सूर्य पुत्र महावीर कर्ण’ के निर्देशक हैं आर. एस विमल, वहीं फिल्म को प्रड्यूस कर रहे हैं वासु भगनानी, दीपशिखा देशमुख और जैकी भगनानी।

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates