मुंबईः अभिनेता सोनू सूद प्रवासियों मजदूरों की मदद की वजह से चारो तरफ चर्चा में बने हुए हैं। वह भी मजदूरों को बराबर उनके घर भेज रहे हैं। इस वजह से राजनीतक मतभेद व राजनीतिक प्रशंसा दोनों देखने को मिले। परन्तु सोनू सूद का एक ही लक्ष्य प्रतीत होता है-वह है प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजना।
प्रवासी मजदूरों को घर भेजने को लेकर सोनू सूद भी अति उत्साहित हैं। ऐसा वह कई बार कहते सुने गये हैं। लेकिन उनके इस लक्ष्य में कुछ लोग बाधा डाल रहे हैं। जिससे जरुरतमंद की मदद मे बाधा उत्पन्न हो रही है।
ये भी पढें- क्यों किया उत्तराखंड के सीएम ने सोनू सूद को फोन।
Would request people to send requests only which are genuine. Have observed people tweet and later delete their requests which proves their are many fakes. This hampers our operation and will affect the real needy. So kindly think about the ones who need us 🙏
— sonu sood (@SonuSood) June 7, 2020
सोनू सूद ने ट्वीटर पर ट्वीट करके लोगों से अनुरोध किया। उन्होंने कहा, कृपा कर जरूरत मंद ही रिक्वेस्ट डालें । मैंने देखा है कि बहुत से लोग ट्वीट कर डिलीट कर रहें हैं। जो उनका ग़लत लक्ष्य साबित करता है । इस से बहुत से ज़रूरत मंद प्रवासियों तक पहुँचने में हमें मुश्किल होगी। विश्वास की इस डोर में बाधा ना डालें
कृपा कर जरूरत मंद ही रिक्वेस्ट डालें । मैंने देखा है कि बहुत से लोग ट्वीट कर डिलीट कर रहें हैं जो उनका ग़लत लक्ष्य साबित करता है । इस से बहुत से ज़रूरत मंद प्रवासियों तक पहुँचने में हमें मुश्किल होगी। विश्वास की इस डोर में बाधा ना डालें 🙏
— sonu sood (@SonuSood) June 7, 2020
ये भी पढें- महाराष्ट्र के गवर्नर ने किस तरह किया अभिनेता सोनू सूद का धन्यवाद।
अभिनेता ने कहा किसी झांसे में न आयें।
एक्टर ने उस अकाउंट के फर्जी होने पर मोहर लगा कर लोगों से की अपील। किसी के झांसे में न आयें। हम लोग बिना किसी निशुल्क के प्रवासी मजदूरों की सेवा कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर व प्रवासी मजदूरों को प्रत्यक्ष रुप से कुछ लोग इस तरह के मैसेज कर रहे हैं ठगी करने की कोशिश कर रहे हैं।
Kindly don’t fall in any trap. Their are many fakes trying to take the advantage. So please report to the nearest police station. 🙏 अगर आपसे कोई भी आदमी पैसा माँगता है तो उस के बारे में तुरंत सूचित करें। हमारी यह सेवा निशुल्क है 🙏 pic.twitter.com/C8LeYHCVhN
— sonu sood (@SonuSood) June 8, 2020
मैं सभी राज्य सरकारों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस प्रक्रिया में मेरा साथ दिया l मुझे और मेरे प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए मैं उनका बहुत आभारी हूं।
— sonu sood (@SonuSood) June 7, 2020
जय हिन्द l
सोनू सूद ने राज्य सरकारों का किया धन्यवाद।
प्रवासी मजदूरों के मसीहा सोनू सूद ने सब राज्य सरकारों का धन्यवाद किया। साथ ही शिव सेना के सुप्रीमों व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ‘उद्धव ठाकरे’ से मुलाकात की। उनकी मुलाकात से ये स्पष्ट हो गया कि कल तक बीजेपी का एजेंट बताने वाली शिव सेना व सोनू के बीच कुछ मतभेद नही हैं। सोनू सूद बिना किसी स्वार्थ के प्रवासी मजदूरों की सेवा में लगे है।
Was a pleasure. Thank you for all the support offered to help my migrant brothers reunite with their families. https://t.co/nNpAcPYwOI
— sonu sood (@SonuSood) June 7, 2020
ये भी पढें- सोनू सूद का धन्यवाद कर किस तरह भावुक हो कर रोयी एक मां।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team