- क्रिसमस डे पर सुजैन खान ने फैंस को दी शुभकामनाएं, शेयर किये आकर्षक फोटो।
- पिता और भाई के साथ शेयर की तस्वीरें, पिता के साथ लग रही हैें बहुत सुन्दर।
- बच्चों ने भी क्रिसमस डे की जम कर तैयारियां।
मुंबईः क्रिसमस डे (christmas day) के मौके पर अभिनेता रिथिक (Hrithik Roshan) रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne khan) ने क्रिसमस की सब को बधाई दी है। साथ ही कुछ बहुत ही खूबसूरत तस्वीरें अपनी फैमिली के साथ शेयर की हैं। जिसमें वह बहुत सुंदर लग रही हैं। ये भी पढें- अभिनेता अनिल कपूर ने ‘फिल्म जुग जुग जियो’ के सेट पर इस तरह मनाया अपना 64वां बर्थडे। देखें वीडियो।

सुजेन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं
सुजेन खान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं। वह अपनी कनेक्शन ऑडियंस के साथ बनाए रखती हैं। अवसर चाहें कुछ भी हो, दिनचर्या सामान्य हो या फिर क्रिसमस का त्यौहार। सुजेन खान हर अवसर पर फैंस का ध्यान खींच ही लेती हैं। ये भी पढें- Rajinikanth की फिल्म ‘अन्नाथे’ की रोकी गयी शूटिंग, लेकिन थलाइवा की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव।

इसी क्रम में क्रिसमस डे ((christmas day) के अवसर पर उन्होंन सब को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी, साथ ही उन्होंने क्रिसमस डे ((christmas day) की क्या तैयारियां की हैं, उसकी तस्वीरें उन्होंने फैंस के साथ शेयर की हैं। ये भी पढें- जीजा साले की जबरदस्त केमेस्ट्री सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म ‘अंतिम’ का टीजर आउट

बतादें कि कल क्रिसमस डे ((christmas day) हैं। क्रिसमस का त्यौहार क्रिसमस या बड़ा दिन ईसा मसीह या यीशु के जन्म की खुशी में मनाया जाने वाला पर्व है। यह 25 दिसम्बर को पड़ता है और इस दिन लगभग संपूर्ण विश्व मे अवकाश (Holiday) रहता है। क्रिसमस से 12 दिन के उत्सव क्रिसमसटाइड की भी शुरुआत होती है। पढें- मिस बर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने मालदीव के समुंदर बीच से शेयर की हॉट फोटो, फैंस कर रहे हैं बार-बार शेयर
क्रिसमस पर दिया ये सन्देश
मेरी क्रिसमस की पूर्व सन्धया पर आप और आप के सभी प्रियजनो को शुभकामनाएं। ऐसे ही और अंधकार मिटार कर, खुशियां फैलाते रहें, चकते रहें।

ये भी पढें- सिंगर नेहा कक्कर ने अपनी प्रेग्नेंसी की फोटो सोशल मीडिया पर की शेयर, फैंस आश्चचर्यचकित।
सुजेन का द्वारा की गयी पोस्ट।

Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team