नयी दिल्लीः अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmmi bomb) रिलीज होने से पहले विवादों के घेरे में आ गयी थी लेकिन अब कुछ संभलता दिखाई दे रहा है। विवाद का कारण कुछ और नहीं फिल्म का टाइटल है। जिसको लेकर धार्मिक संगठनों के साथ अभिनेता मुकेश खन्ना भी आपत्ति जता चुके हैं। जिसमें उन्होंने स्पष्ट तौर पर फिल्म के टाइटल को लेकर एक ब्यान दिया था। यह ब्यान उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउन्ट के जरिये भी दिया था। ये भी पढें-अभिनेत्री काजल अग्रवाल आज बिजनेस मैन गौतम किचलू से रचा रही हैं शादी, शेयर की हल्दी की फोटो
लेकिन अक्षय की फिल्म अब विवादों से बाहर निकलती नज़र आ रही है। जहां फिल्म के मेकर्स ने फिल्म के नाम ‘Laxmmi Bomb’ से बदल कर केवल ‘Laxmi’ कर दिया गया है। जिससे फिल्म का विरोध कम हो गया है और इसी लिए मुकेश खन्ना ने भी आज सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर खुशी जताई है। उनकी यह खुशी फिल्मी ‘Laxmmi Bomb’ का नाम बदल कर ‘Laxmi’ रखने का कारण आयी है। ये भी पढें-क्या अभनेत्री मौनी रॉय शादी कर रही हैं, इंस्टाग्राम पर शेयर की चौकाने वाली पोस्ट
View this post on InstagramA post shared by Mukesh Khanna (@iammukeshkhanna) on
इस तरह जताई खुशी
मुकेश खन्ना ने कैप्शन में लिखा कि ये मेरे लिए और देश के सभी जागरूक देशवासियों के लिए ख़ुशी की बात है कि इस फ़िल्म का टाइटल बदल कर सिर्फ़ लक्ष्मी कर दिया गया है। बम को डिफ़्यूज़ कर दिया है। पर इससे भी बढ़ कर ख़ुशी की बात ये है कि इतिहास में ये एक उदाहरण बन जाएगा। आगे कोई प्रडूसर इस तरह से हमारे देवी देवताओं का अपमान करने की धृष्टता करने की हिम्मत नहीं करेगा।
फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब(Laxmmi bomb) हुयी लक्ष्मी
लक्ष्मी एक आगामी भारतीय हिंदी भाषा की कॉमेडी हॉरर फिल्म है जिसे राघव लॉरेंस द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है। यह 2011 की तमिल फिल्म कंचना की रीमेक है और इसमें अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी हैं।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team