सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की फिल्म का फस्टलुक पोस्टर अक्षय-अजय समेत बडे स्टार्स ने किया शेयर।

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। उनके अपोजिट तारा सुतारिया (Tara Sutaria)  काम कर रही हैं।

नयी दिल्लीः अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। उनके अपोजिट तारा सुतारिया (Tara Sutaria) काम कर रही हैं। फिल्म का फस्ट लुक पोस्टर आज रिलीज हुआ है। ये भी पढें- गुरु रंधावा और नेहा कक्कड़ का रोमैंटिक सॉन्ग “और प्यार करना है” इस दिनांक को हो रहा है रिलीज।

अहान शेट्टी (Ahan Shetty) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) स्टारर फिल्म “तडप” (Tadap) का आज फस्टलुक पोस्टर को फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता आर सुनील शेट्टी के दोस्त अक्षय कुमार और अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। ये भी पढें- करन सिंह ग्रोवर ने अपना 39वां बर्थडे मालदीव में, इस तरह सेलेब्रेट किया, वाइफ बिपाशा के साथ।

फिल्म “तडप” (Tadap an incredible love story) को अक्षय कुमार (Aksha Kumar) और अजय देवगन (Ajay Devgn) शेयर करते समय भावुक दिखे। अजय देवगन ने पोस्ट शेयर करते समय लिखा कि यह भावुक है कि अहान देखते ही देखते इतनी जल्दी बडा हो गया। अहान को दिल से बहुत-बहुत बधाई।

वहीं अभिनेता सुनील शेट्टी के दूसरे दोस्त अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी पोस्ट शेयर करते समय लिखा- अहान आप के लिए आज बहुत बडा दिन है। मुझे याद है कि मैंने आप के पिता की पहली फिल्म ‘बलवान’ का पोस्टर देखा था और आज आप की पहली फिल्म ‘तड़प’ का पहला पोस्टर प्रस्तुत कर रहा हूं। मुझे आप (अहान शेट्टी) पर गर्व है और मैं आज पोस्टर प्रस्तुत करते समय बहुत खुश हूं।

बहन अथिया शेट्टी ने भी शेयर किया पोस्टर

अभिनेता अजय देवगन और अक्षय कुमार के अतिरिक्त अहान शेट्टी की फिल्म ‘तड़प’ के पोस्टर को पापा सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) बहन अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) फिल्म की हीरोइन तारा सुतारिया (Tara Sutaria) फिल्म के निर्माता साजिद नाडियडवाला और स्वयं अहान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

फिल्म ‘तड़प’ के बारे में

अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म तड़प का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में अहान के साथ तारा सुतारिया नजर आएंगी। फिल्म का डायरेक्शन मिलन लूथरिया ने किया है और यह तेलुगू फिल्म RX100 का हिंदी रीमेक है। फिल्म “तड़प” 24 सितंबर 2021 को रिलीज हो रही है।

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates