नयी दिल्लीः अभिनेत्री अनुष्का (Anushka Sharma) शर्मा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं । उन्होंने आज अपने फैंस के साथ एक फोटो साझा की है। ये फोटो उनके vogue magazine के लिए गये फोटो शूट की है।
ये भी पढें- टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने न्यू ईयर पर शेयर किया टू पीस बिकनी फोटो, फैंस शॉक्ड

जी हां बता दें कि अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने vogue magazine के लिए फोटो शूट कराया है जिसमें उनका बेबी बंप साफ दिखायी दे रहा है। अनुषका शर्मा फोटोस में बहुत सुन्दर लग रही हैं। ये भी पढें- एक्ट्रेस प्रियंका चोपडा इस रोमैंटिक अंदज में क्रिसमस पर नज़र आयी पति निक जोनस के साथ।

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) मैगज़ीन वोग (Vogue magazine) की फोटो शूट से पहले कई बार सोशल मीडिया पर बेबी बंप फोटो शेयर कर चुकी हैं। उनके इन फोटुओं को देख फैंस अच्छी-अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, साथ ही फोटुओं को शेयर व लाइक भी खूब कर रहे हैं।ये भी पढें- Rajinikanth की फिल्म ‘अन्नाथे’ की रोकी गयी शूटिंग, लेकिन थलाइवा की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव।

उन्होंने हाल ही में एक योगा आसन का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिसमें उनके पति उनके योगा टीचर बने थे लेकिन योगा एक्सपर्ट वहां पर उस्थित थीं परन्तु उनको योगा एस्पर्ट की निगरानी में सपोर्ट पति विरोट कोहली देते दिखे थे। ये भी पढें- मिस बर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने मालदीव के समुंदर बीच से शेयर की हॉट फोटो, फैंस कर रहे हैं बार-बार शेयर

अनुष्का सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी जिंदगी से जुडी हर अपडेट अपने फैंस तक पहुंचाती रहती हैं। कभी वह अपने फोटोस शेयर करती हैं, तो कभी वीडियोस को शेयर करती रहती हैं।
फोटोशूट की गयी पोस्ट नीचे है।

Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team