नयी दिल्लीः फिल्म एक्ट्रेस जैक्लीन फर्नांडीस ( jacqueline fernandis) ने अभिनेत्री यामी गौतम (Yami Gautam को जन्मदिन की बधाई दी है। यामी गौतम और जैक्लीन फर्नांडीस फिल्म ‘भूत पुलिस’ में एक साथ काम कर रही हैं।
एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam आज 32 साल की हो गयी हैं। यामी गौतम का जन्म 28 नवंबर 1988 को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुआ था। यामी गौतम टी.वी सीरियल ‘यह प्यार न होगा कम, राजकुमार आर्यन, चांद के पार चलो’ में काम करने के बाद अब बॉलीवुड में अपना मुकाम बना रही हैं।
ये भी पढें- टीवी एक्टर शहीर शेख ने की कोर्टमैरिज, जून 2021 में करेंगे ट्रेडीशन वेडिंग।
आप को बता दें कि ‘फिल्म भूत पुलिस में जैक्लीन फर्नांडीस ( jacqueline fernandis) और यामी गौतम (Yami Gautam) के अतिरक्त ‘फातिमा सना शेख, अली फजल, कुनाल खेमू और सैफ अली खान एक साथ नज़र आयेंगे।
भूत पुलिस एक आगामी भारतीय हिंदी भाषा की कॉमेडी हॉरर फिल्म है। फिल्म पावन किरपालानी द्वारा लिखित और निर्देशित है, और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा निर्मित है। फिल्म में संगीत ‘रजत नागपाल, अमाल मिलक और अभिषक अक्षय’ ने दिया है।
ये भी पढें- पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने अपनी पत्नि और बेटी के साथ मालदीव में इस तरह मनाया बर्थडे।
जैकलीन फर्नांडीस सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और कुछ न कुछ शेयर करती रहती है। कभी अपने ग्लैमरस फोटोस को अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं, तो कभी अपने वीडियोस को। आज उन्होंने अपने आफिसियल इंस्टाग्राम अकाउन्ट से अपनी को-स्टार यामी गौतम को जन्म दिन की मुबारक बात दी है।
जैकलीन फर्नांडीस ने ये फोटोस फिल्म के सेट से अपने फैंस के साथ शेयर किये हैं, जिसमें यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडीस एक साथ नज़र आ रही है। यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडस एक साथ बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team