नयी दिल्लीः बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अभिनय से दिलों पर राज़ करने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपडा (Priyanka chopra) ने अपने पति निक जोनस (Nick Jonas) के साथ एकअन्य तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह अपने पति निक के साथ बहुत ही सुन्दर लग रही हैं। ये भी पढें- क्रिसमस डे पर सुजेन खान ने शेयर की बहुत ही सुन्दर फोटोस देखें।

फोटो शेयर करते समय अभिनेत्री प्रियंका चोपडा (Priyanka Chopra) ने लिखा कि ‘हमारे परिवार से लेकर, आप के परिवार के लिए , खुशहाल छुट्टियां और नया साल मुबारक हो। ये भी पढें- अभिनेता अनिल कपूर ने ‘फिल्म जुग जुग जियो’ के सेट पर इस तरह मनाया अपना 64वां बर्थडे। देखें वीडियो।
प्रियंका चोपडा (Priyanka Chopra) सांता क्लाउस की कैप लगाए अपने पति निक जोनस(Nick Jonas) साथ रोमैंटिक पोज दे रही हैं जिसमें दोनों पति-पत्नि बेहद रोमैंटिक लग रहे हैं।ये भी पढें- Rajinikanth की फिल्म ‘अन्नाथे’ की रोकी गयी शूटिंग, लेकिन थलाइवा की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव।
एक्ट्रेस प्रियंका चोपडा और निक जोनस ने क्रिसमस के पूर्व रात्रि पर ही विंटर कोट (Winter coat) में तस्वीरें शेयर कर खूब सुर्खियां बटोरी थी। मीडिया रिपोर्ट से मुताबिक उन्होने लगभग 55 हजार के आसपास की राशि का कोट पहना था। इस फोटो में भी दोनों पति-पत्नि अति सुन्दर लग रहे थे। इंटरनेट पर धूम मचा रहे थे।उनकी यह पोस्ट वायरल गो गयी थी।
इस फोटो में प्रियंका से साथ उनके पति निक जोनस के अतिरिक्त उनका डॉगी ‘पान्डा’ है और आज शेयर की गयी फोटो में प्रियंका के साथ उनका एक अन्य डॉगी ‘डायना’ है। पढें- मिस बर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने मालदीव के समुंदर बीच से शेयर की हॉट फोटो, फैंस कर रहे हैं बार-बार शेयर

Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team