नयी दिल्लीः अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और कुछ न कुछ शेयर जरुर करती हैं साथ ही अपनी बात भी बेबाकी से रखती हैं। वह कभी अपने फोटोस को फैंस के साथ शेयर करती हैं तो कभी वीडियोस को। अभिनेत्री देश से जुडे मुद्दों से खाश लगाव रखती हैं इसी लिए वह प्रमोट भी कर देती हैं। ठीक वैसे ही आज भी उन्होंने प्रधानमंत्री के द्वारा शुरु किये गये जन आंदोलन को भी आगे बढाने के लिए तुरंत जनता से अपील की।
सोनाक्षी सिन्हो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउन्ट पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह कहती हैं कि “ दो गज की दूरी और मास्क है जरुरी। कोविड के खिलाफ पीएम के द्वारा आज से चलाए गये जन आन्दोलन ‘यूनाइट टू फाइट कोरोना’ में मैं शामिल हूं और आप”।
ये भी पढें- अभिनेत्री दिशा पटानी ने सोशल मीडिया पर शेयर की हॉट फोटो देख हो जाएंगे फैन
आज प्रधानमंत्री ने फिर कोरोना के खिलाफ झेडी जंग।
बता दें प्रधानमंत्री मोदी ने आज से एक बार फिर कोरोना के खिलाफ जंग छेडी है। इसके लिए प्रधानमंत्री ने ‘जन आन्दोलन यूनाइट टू फाइट कोरोना’ की शुरुआत की है। इसमें उन्होंने देश को लोगों से एक बार फिर दो गज की दूरी, मास्क पहनना है जरुरी की अपील की है।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने देशवासियों से कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने,दो गज दूरी का ध्यान रखने और समय समय पर हाँथ की सफाई का ध्यान रखने की अपील की हैं।
— Thawarchand Gehlot (@TCGEHLOT) October 8, 2020
मैं भी आमजन से अपील करता हुँ की माननीय मोदी जी के जनअभियान को सफल बनाने में भागीदारी निभायें।#Unite2FightCorona pic.twitter.com/0fG8H9R8Ex
नेता और अभिनेता कर रहे हैं समर्थन
प्रधानमंत्री मोदी के इस कोरोना विरोधी जन आंदोलन को सफल बनाने के लए भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता साथ देते दिखे तो वहीं फिल्म जगत से अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा से साथ अभिनेता सलमान खान, जैकी श्रॉफ, और पहलवान ‘द ग्रेट खली’ पीएम के कोरोना विरोधी आंदोलन को सफल बनाने के लिए साथ नजर आये।
ये भी पढें- रिहा की जमानत पर उनके वकील ने कहा कि, मेरी दलीलें आधारपरक थीं इसलिए मिली जमानत
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team