- Bollywood के कुछ सितारों ने अपने बचपन की फोटो, अपनी माँ के साथ शेयर की।
- किसी सितारे ने कहा माँ आप जैसा कोई नहीं है।
- वहीं अनन्या पांडे ने वीडियो पोस्ट कर कहा, दुनिया में सबसे अच्छी माँ है।
मुंबईः ‘मदर्स डे’ पर Bollywood सितारों ने अपनी-अपनी माँ के साथ अपनी फोटो शेयर की। किसी ने अपने बचपन की फोटो शेयर की है। तो किसी ने अपनी जवानी की फोटो शेयर की। ‘मदर्स डे’ पर सब सितारे अपनी-अपनी मांओं के साथ नज़र आये। किसी ने माँ के सम्मान में लिखा, माँ जैसा दुनिया में दूजा कोई नहीं है। तो किसी ने कहा, माँ की गोद में दुनिया की सबसे बडी खुशी है।
अभिनेत्री, शिल्पा शेट्टी कुंदरा ने अपने बचपन की फोटो अपनी मां के साथ शेयर की है। फोटो में वह बहुत क्यूट सी नन्ही परी जैसी लग रही हैं। उनकी माँ उन्हें गोद में लिए हुए हैं।
अभिनेत्री अनन्या पांडे ने भी अपनी माँ के साथ अपनी बचपन की फोटो शेयर की है। उन्होंने फोटो के साथ एक वीडियो भी अपलोड किया है जिसमें उनसे सवाल किया जाता है। ये सवाल अंग्रजी भाषा में होता कि ‘आप दुनियां में सबसे ज्यादा किससे प्यार करते हैं? उनका जवाब होता है, मम्मा
बॉलीवुड, अभिनेता वरुण धवन ने भी अपने बचपन की फोटो अपनी माँ के साथ ‘मदर्स डे’ के इस अवसर पर शेयर की है। साथ में लिखा है कि, मम्मा मैंने आप को एक चाय के कप पर रखा है ताकि हम दोनों साथ चाय पी सकें।
इन सितारों की तरह की एक और bollywood अभिनेता ने अपनी माँ की फोटो शेयर की है। अपनी माँ के साथ वे भी नजर आये। वह हैं टाइगर श्रॉफ। उन्होंने भी mother’s day पर अपनी मां के साथ बचपन की फोटो शेयर की है।
टाइगर श्रॉफ की तरह ही अभिनेत्री सारा अली खान अपनी माँ का फोटो शेयर किया है। जिसमें सारा बहुत छोटी हैं, जिनको उनकी नानी ने गोद में ले रखा है। और सारा की मां अमृता सिंह उनको निहार रही हैं।
इन सितारों ने किये ये फोटो शेयर
ये सितारों ने जहां अपनी माँ के साथ इस तरह नज़र आये। वहीं माधुरी दिक्षित ने अपनी माँ के साथ मदर्स डे पर ये फोटो किया शेयर।
इसी तरह अभिनेत्री आलिया भट्ट ने भी mother’s day पर अपनी मां की ये फोटो शेयर।
वहीं खिलाडी अक्षय कुमार ने अपनी मां के साथ मदर्स डे पर की ये फोटो शेयर।
- वरुण धवन ने romantic अंदाज में अपनी गर्लफ्रेंड को किया happy birthday wish
- लॉकडाउन में इस तरह से जिंदगी बिता रही हैं, अभिनेत्री shriya sharan
- कोरोना के मामले में उत्तर प्रदेश का recovering rate केंद्र सरकार से ज्यादा
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team