September 20, 2024 10:14 PM

सोनू सूद इंडोनेशिया में फसे इस बैडमिंटिन खिलाडी को लाए भारत वापस। खेत बेचने पर मजबूर थे पिता।

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
सोनू सूद बैडमिंटन खिलाडी शिवम मिश्र को लाए भारत वापस । खेत बेचने पर मजबूर थे पिता। फैमिली से किया वादा निभाया।

नयी दिल्लीः अभिनेता सोनू सूद  अपनी मदद के कारण चारों तरफ चर्चा का विषय बने रहते हैं। वह बराबर जरुरतमदों की मदद कर रहे हैं। चाहें वह मदद किसीभी प्रकार की ही क्यूं न हो। बस मदद करने वाले का संदेश सोनू सूद तक पहुंच जाए। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। बलिया उत्तर प्रदेश के बैडमिंटन खिलाडी शिवम मिश्र का । शिवम के भारत आने के बाद सोनू सूद ने लिखा कि “आप को वादा किया था कि हिन्दुस्तान वापस लाऊंगा। तो लाना ही था और किसान की जमीन कैसे बिकने देता। मेरे देश का खिलाडी है। दूसरे ग्रह पर भी होता तो भी वापस ले आता”।

सोनू सूद ने फिर दिखाई दरियादिली पॉपकोर्न बेचने वाले बच्चे को ऑनलाइन पढाई के लिए भेजा स्मार्टफोन।

शिवम मिश्र एक बैडमिंटन खिलाडी हैं और वह अपने खर्च पर इंडोनेशिया ट्रेंनिंग के लिए गये थे। लेकिन लॉकडाउन की वजह से वहीं फस गये और भारत वापस नहीं आ सके। शिवम मिश्र के वापस न आने का कारण है कि, जिस शिक्षण संस्थान में ट्रेनिंग के लिए वह ठहरे थे, उसका बिल न चुका पाना था । इसके लिए उन्होंने सोनू से मदद मांगी और अभिनेता ने भी शिवम की मदद की। इस लिए शिवम अब भारत आ चुके हैं।

ये भी पढें- शिवम राष्ट्रीय लेवल पर दिखा चुका है अपनी प्रतिभा, जाने पूरी खबर

6 महीने से इंडोनेशिया में फसा था शिवम

भारत वापस आने के बाद “शिवम ने लिखा-@SonuSood मैं 6 महीने से इंडोनेशिया में फसा था। सभी सरकारों से महीनों मिन्नतें करके हार गया था। पिता जी मुझे वापस लाने के लिए ज़मीन बेचने को तैयार थे। लेकिन आपने आज मुझे मेरे देश हिन्दुस्तान वापस लाकर ये साबित कर दिया कि आप से बडा हीरो कोई नहीं है, कोई नहीं था और न कोई होगा।

ये भी पढें- अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, श्रृद्धा कपूर, राकुल प्रीत सिंह और सारा अली खान की बढी मुश्किलें।

सरकार से मदद न मिलने पर सोनू सूद से लगाई मदद की गुहार।

हिन्दी के एक अखबार में छपी ख़बर के मुताबिक, “बैडमिंटन के राष्ट्रीय खिलाडी शिवम मिश्र इंडोनेशिया में फंसे हैं। जिले के कराहपीठिया के रहने वाले शिवम लॉकडाउन से पहले 15 मार्च को स्वंय के खर्चे पर एक माह की ट्रेनिंग लेने इंडोनेशिया गये थे। और 25 मार्च में लगे लॉकडाउन के चलते वहीं फंस के रह गये। शिवम की परेशानी यह है किअब प्रशिक्षण संस्थान दो माह का शुल्क 2.63 लाख चुकाने को कह रहा है। इसे चुकाने के बाद ही शिवम मिश्र की वतन वापसी होगी”।

ये भी पढें- सोनू सूद ने मां के नाम लॉन्च की स्कॉलरशिप कौन कर सकता है अप्लाई, जानें।

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates