नयी दिल्लीः अभिनेता सैफ अली खान की बेवसीरीज ‘तांडव’ विवादों में घिर गयी है। विवादों में रहने वाले बीजेपी नतेा “कपिल मिश्रा” ने अमेज़न प्राइम वीडियो को नोटिस जारी कर ‘तांडव’ को अपने प्लेटफार्म से हटाने को कहा है। ये भी पढें- बालिका वधू में आनंदी की भूमिका निभाने वाली अविका गौर ने कर लिया है अपने आप को इतना फिट। कपिल ने कहा कि अमेज़न प्राइम वीडियो तुरंत इस बेवसीरीज को हटा दे अन्यथा उनके खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरु की जाएगी।
कपिल मिश्रा ने बेवसीरीज ‘तांडव’ को धर्म विरोधी, देश विराधी बताया है और कहा कि यह सांप्रयादिकता बढकाने वाली है। इस लिए सैफ की इस बेवसीरीज पर बैन होना चाहिए। ये भी पढें- बॉलीवुड अभिनेत्री सोनल चौहान ने इंस्टाग्राम पर बढाई गर्मी, शेयर की ये हॉट फोटोस।
BJP leader Kapil Mishra sends a legal notice to Amazon Prime Video demanding that web series #Tandav be removed from their platform immediately otherwise criminal proceedings will be initiated against them.
— ANI (@ANI) January 18, 2021
(File photo) pic.twitter.com/yQydHdYRUT
इससे पहले भी बीते रविवार को कई संगठनों की ओर से इस बेवसीरीज को बैन करने की मांग उठी थी। इसको देखते हुए सूचना प्रसारण मंत्रालय ने अमेजन प्राइम वीडियो के अधिकारियों का तलब किया है। मंत्रालय ने अमेजन प्राइम वीडियो से सोमवार तक जवाब देने के लिए कहा है। ये भी पढें- विराट-अनुष्का के यहां आयी नंही परी, बेटी ने लिया जन्म।
देवी-देवताओं के अपमान का आरोप लगे रहे हैं-
बता दें कि, बेवसीरीज तांडव पर हिन्दू देवी देवताओं के अपमान का आरोप लग रहा है। इस लिए सैफ अली खान की बेवसीरीज ‘तांडव’ विवादों में घिरती जा रही है। ये भी पढें- किम शर्मा ने हॉट और बोल्ड फोटू शेयर कर सोशल मीडिया पर बढाया तापमान
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team