- नहीं रहे मशहूर कॉमेडियन जगदीप (jagdeep) उर्फ सैय्यद इस्तियाक़ अहमद जाफरी।
- 81 साल में हुआ निधन। लंबे समय से चल रहे थे बीमार।
- शोले में ‘सूरमा भोपाली’ के उनके किरदार को नहीं भूलेगा जमाना।
मुंबईः Booywood industries को एक पे एक झटका लगता जा रहा है। अभी बॉलीवुड मशहूर कोरोग्राफर सरोज खान के मौत के आंसुओ से उभरा भी नहीं था कि एक और दिग्गज सितारे ने दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दें फिल्म जगत के मशहूर कॉमेडियन जगदीप का लंबी बीमारी के जलते मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया है।
vetaran actor jagdeep का असली नाम सैय्यद इस्तियाक़ अहमद जाफरी था। उनका जन्म 29 मार्च 1939 को मध्यप्रदेश के जिले “दतिया” में हुया था। उनके पांच बच्चे हैं- जावेद जाफरी, नावेद जाफरी, हुसैन जाफरी, शकीरा शुफी़ शुरैया जाफरी।
Veteran Bollywood actor Jagdeep (original name Syed Ishtiaq Ahmed Jafri) passes away at the age of 81. pic.twitter.com/0YXYEcggvB
— ANI (@ANI) July 8, 2020
Comedian jagdeep के “ सूरमा भोपाली” के किरदारा को ज़माना हमेशा याद रखेगा। हिन्दी फिल्म शोले में इनके अभिनय की कारण उनको “सूरमा भोपाली” भी कहा जाता है। उन्होंने बतौर हास्य कलाकार बॉलीवुड की बहुत सी फिल्मों मे अपना योगदान दिया। उनके इस योगदान को बॉलीवुड व दुनिया भुला नहीं पाएगी।
दिल्ली मुख्यमंत्री ने दी श्रृद्धांजलि।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखाः जगदीप एक बहुत बडे अभिनेता और एक बहुत बडी आत्मा थे। उनका निधन बहुत बडी क्षति है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। ये भी पढे-छत्तीसगढ सरकार की पोल खोलती रिपोर्ट,गर्भवती महिला को टोकरी में बैठाकर ले गये अस्पतल
Jagdeep ji was a great actor and a noble soul. His passing away is a great loss. God bless his soul. Heartfelt condolences @jaavedjaaferi https://t.co/pGgueKJ9UG
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 9, 2020
वहीं अनुपम खेर ने लिखा- एक और सितारा इस दुनिया को छोडकर उस दुनिया में चला गया। वे अतुल्नीय थे । उनकी तुलना किसी के साथ नहीं की जा सकती है। अनुपम ने ये भी बताया कि उन्होंने मुझ से एक पार्टी में कहा था, कि हंसना बहुत आसान है। हंसाना बहुत मुश्किल है।
एक और सितारा ज़मीन से आसमान में जा पहुँचा।#Jagdeep साब हिंदी फ़िल्म जगत के एक बहुत ही बेहतरीन कलाकार थे। एक हास्य अभिनेता के नाते उनका कोई सानी नहीं था।एक पार्टी में बहुत साल पहले उन्होंने मुझसे कहा था,”बरखुरदार ! हँसना आसान है, हँसाना बहुत मुश्किल है!” आपकी कमी बहुत खलेगी।🙏 pic.twitter.com/48yF0gu9uv
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 8, 2020
ये भी पढें- नहीं रहीं बॉलीवुड की मशहूर कोरोग्राफर सरोज खान।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team