मुंबईः अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने कल अपने अपार्टमेंट में फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली। सुबह 10 बजे उन्होंने जूस पिया और फिर अपने कमरे में चले गये । उसके कुछ घंटो के बाद जब नौकर ने सुशांत को उठाने की कोशिश की, तो सुशांत नहीं उठे। उसके बाद शक हो गया कि खुछ गडबड है। पुलिस को बुलाने पर पता चला कि सुशांत कमरे में पंखे से लटके पडे थे।
पुलिस ने सुशांत की मौत को suicide case बताया है, क्योंकि मौके बारदाश्त पर कुछ नहीं मिला था। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पायेगा कि मौत की असल वजह क्या है। लेकिन आज सुशांत के मामा ने उनकी मौत को suicide case मानने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि सुशांत कभी आत्म हत्या नहीं कर सकता पुलिस को इस छानबीन करनी चाहिए। मुझे सुशांत सिंह राजपूत की मौत के पीछे किसी की साजिश लगती है।
We don’t think he committed suicide, police must investigate the matter. There seems to be a conspiracy behind his death. He has been murdered: Maternal uncle of #SushantSinghRajput, outside Sushant’s residence in Patna, Bihar. (14.06.2020) pic.twitter.com/aUO80KNZdf
— ANI (@ANI) June 15, 2020
लेकिन सुशांत सिंह की मौत की असली वजह आज पोस्मार्टम रिपोर्ट के बाद की पता चल पाएगी। कि उनकी मौत के पीछे कुछ साजिश है। या उन्होंने आत्महत्या की है।
actor sushant singh rajput बॉलीवुड के उभरते कलाकार थे। वह सफलता की ओर बढ रहे थे। ऐसे में उनकी मौत की यूं ख़बर आना हर किसी को ना गवार गुजर रही है। यही बात कल उनकी बहन और चचरे भाई ने कही थी।
ये भी पढें- एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने suicide कर मौत को लगाया गले।
पप्पू यादव ने की सीबीआई जांच की मांग।
जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो, पप्पू यादव ने एक्टर सुशांत की मौत को लेकर सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा, कि सुशांत कभी आत्म हत्या नहीं कर सकता। इस लिए इसकी CBI जांच होनी चाहिए।
#SushantSinghRajput has been murdered, he cannot commit suicide. I demand CBI enquiry into the matter: Jan Adhikar Party Chief Pappu Yadav, at the actor’s residence in Patna, where his family resides. (14.06.2020) pic.twitter.com/WNFlvLWirA
— ANI (@ANI) June 15, 2020
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team