नयी दिल्लीः बॉलीवुड (Bollywood) के जाने-माने निर्माता और निर्देशक करण जौहर (karan johar)ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा की है। जिसके टीजर को अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia bhatt) ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। फिल्म का नाम है ‘रॉकी और रानी की कहानी’ (Rocky aur Rani Ki kahani). साथ ही अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer singh) ने भी फिल्म के टीजर को इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ शेयर किया है। आलिया भट्ट (Alia bhatt) ने टीजर शेयर करते समय कैप्शन में लिखा- आम दिनों से दूर होने वाली है एक प्रेम कहानी, रॉकी और रानी (Rocky aur Rani Ki kahani).। टीजर को अभिनेत्री ‘अनन्या पांडे‘ ने लाइक किया है।
रणवीर सिंह (Ranveer singh) ने भी अपने इंस्टाग्राम से टीजर को फैंस के साथ शेयर है। उन्होंने टीजर को शेयर करते हुए लिखा-यह कहानी एक असाधारण प्रेम कहानी है! यहां हीरो और हीरोइन में प्यार तो है, लेकिन अनोखा है। इसके अलावा, बाकी परिवार से मिलने के लिए बने रहें, दोपहर 2 बजे मिलते हैं! ये भी पढें- भूत पुलिस का पोस्टर हुआ रिलीज, सैफ अली खान आयेंगे एक अलग अंदाज में नजर, बेबो ने शेयर किया पोस्टर
ये दिग्गज अभिनेता भी कर रहे हैं काम
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky aur Rani Ki kahani). में रणवीर सिंह (Ranveer singh)और आलिया भट्ट (Alia bhatt) के अलावा धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना आजमी को आलिया भट्ट (Alia bhatt) के ग्रैंडपैरंट्स का किरदार दिया गया है जबकि जया बच्चन रणवीर सिंह (Ranveer singh) की ग्रैंडमदर की भूमिका में नजर आएंगी। ये भी पढें- 15 साल बाद आमिर खान क्यूं दे रहे हैं अपनी दूसरी पत्नि को तलाक
ये भी पढें- कियारा अडवाणी और मोनालिसा के बाद इन हसीनाओं ने दिखाया अपना बोल्ड अवतार
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team