कोरोना में बढा उछाल 24 घंटे में 62 हजार से अधिक नये मरीज पाए गये ।

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
corona recovery in India: भारत में 3 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज 24 घंटे में ठीक हुए, वहीं 3.5 लाख से ज्यादा पाए गये मये मरीज।
  • हो जाएं सावधान तेजी से फैल रहा है कोरोना, लगाएं फेस मास्क।
  • बनाए रखें दो गज की दूरी, कोरोना में आ रहा है एक बडा उछाल ।
  • बीते 24 घंटे में 62 हजार से अधिक पाए गये कोरोना केस ।

नयी दिल्लीः Corona India Live Update/ कोरोना वायरस के मामले भारत में तेजी से आगे बढ रहे हैं। कोरोना है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना वायरस दिनप्रति सारे रिकोर्ड तोड रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 62,538 नये मामले सामने आये हैं। पिछले रिकोर्डस को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि कोरोना वायरस भारत में अब भयंकर रुप धारण कर चुका है। कोरोना के उछाल में ये एक बहुत बडा आंकडा है। वहीं बीते 24 घंटे में मरने वालों की संख्या में भी बढहोत्री देखी गयी है।

आप को बता दें कि कोरोना मरीजों की संख्या में बढहोत्री होने के साथ-साथ कोरोना मृत्यु दर में भी इजाफा हो रहा है। इस के लिए सावधानी बरतने की बहुत आवश्कता है। फेसमास्क का प्रयोग करें व दो गज की दूरी का पालन करें।

भारत ने कोरोना के मामले मे 20 लाख का आंकडा किया पार ।

भारत में वर्तमान समय में कोरोना वायरस के कुल 20,27,075 हो गये हैं। इनमें से 6,07,384 एक्टिव केस हैं। वहीं 13,78,106 कोरोना मरीजों को इलाज के द्वारा स्वस्थ्य किया जा चुका है। वह स्वस्थ्य हो कर अपने घर के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं दुर्भाग्यवश कोरोना महामारी से अभी तक 41,585 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

अभी तक कुल टेस्ट किये गये सेंपल/corona India live update

Indian Council Of Medical Research (ICMR) के अनुसार भारत में अभी तक यानि 6 Aug तक कोरना वायरस के 2,27,24,134 सेंपल टेस्ट किये गये हैं। जिसमें से 5,74,783 सेंपल कल भर में टेस्ट किये गये हैं।

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates