नयी दिल्लीः संसद सत्र में “किसान बिल” (Kisan Bill 2020) को लेकर हुए हंगामे के कारण 8 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था। इन निलंबित सांसदों ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना दिया और गाना गा कर विरोध प्रकट किया। केजरीवाल ने कहा कि, निलंबित सांसदों ने मच्छर, गर्मी और अन्य सुविधाओं की परवाह किये बिना किसानों केलिए लडते रहे। ऐसा उन्होंने अपने निजी फायदे के लिए नहीं किया, बल्कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए किया।
ये भी पढें- किसान बिल को राज्यसभा में रोकने के लिए केजरीवाल ने सभी गैरबीजेपी पार्टियों से किया था अनुरोध।
देशभर के किसान कह रहे हैं कि ये क़ानून किसानों को खतम कर देंगे। इतने ख़तरनाक क़ानूनों को बिना वोटिंग करवाए संसद से पास घोषित कर दिया? फिर संसद का क्या मतलब, चुनावों का क्या मतलब?अगर इसी तरह क़ानून पास करवाने हैं तो संसद सत्र क्यों बुलाते हो?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 22, 2020
दिल्ली सीएम ने आगे कहा कि, देशभर के किसान कह रहे हैं कि ये कानून किसानों को खत्म कर देंगे। इतने ख़तरनाक कानूनों को बिना वोटिंग करवाए संसद से पास घोषित कर दिया। फिर संसद का क्या मतलब ? चुनावों का क्या मतलब ? और संसद सत्र बुलाने का क्या मतलब ?
ये भी पढें- मॉनसून सत्र शुरु होने से पहले राहुल गांधी ने भी बीजेपी पर बोला था हल्ला।
बापू की प्रतिमा के सामने पूरी रात खुले आसमान के नीचे बीती, किसानो के हक़ में धरना जारी है। pic.twitter.com/pjOvlLexVc
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 22, 2020
राघव चड्डा ने कहा कि कंगना की चिंता है किसान की नहीं
आम आदमी पार्टी के नेता और प्रवक्ता राघव चड्डा ने भी किसान को बिल (Kisan Bill) को लेकर निलंबित सांसदों को समर्थन करते हुए, ट्विटर पर ट्वीट जारी कर बीजेपी पर हमला बोला है। राघव चड्डा ने कहा कि, इन्हें कंगना रनौत की चिंता है परन्तु देश के किसानों की चिंता नहीं है।
इन्हें कंगना की चिंता है, किसान की नहीं।
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) September 21, 2020
कांग्रेस ने की निलंबित सांसदों की बहाली मांग
कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा, कि निलंबित सांसदों की बहाली की जानी चाहिए। जब तक हमारी मांगों में 8 सांसदों को निलंबन का निरसन शामिल है और सरकार एक और विधेयक ला सकती है, जिसके तहत कोई भी निजी खिलाडी एमएसपी से नीचे की खरीद नहीं कर सकता है। तो विपक्ष सत्र का बहिष्कार करेगा।
Till our demands which include revocation of suspension of the 8 MPs and Govt to bring another bill under which no private player can purchase below MSP are not met, the Opposition will boycott the session: LoP & Congress Rajya Sabha MP Ghulam Nabi Azad https://t.co/lqwgTGj4KK
— ANI (@ANI) September 22, 2020
समाजवादी पार्टी भी कर रही है बहिष्कार
समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि ,‘ मैं संसद का एक वरिष्ठ सदस्य हूं’। सदन में जो कुछ भी हुआ मैंने उसके लिए मांफी मांगी है। लेकिन मुझे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। मुझे यह बहुत अपमानजनक लगा। मेरी पार्टी ने पूरे सत्र का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
I am a senior Member of Parliament, I have apologised for what happened in the House, but I didn't get any response. I found this very insulting. My party has decided to boycott the entire session: Samajwadi Party Rajya Sabha MP Ram Gopal Yadav pic.twitter.com/M9ooWWprN7
— ANI (@ANI) September 22, 2020
ये भी पढेंः लॉकडाउन में बीजेपी ने खूब पकाए ख्याली पुलावः राहुल गांधी
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team