नयी दिल्लीः Bollywood actress Kangna Ranaut और शिवसेना के बीच तनातनी है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। जहां कल शिवसेना ने अभिनेत्री के ऑफिस को तोडने का नोटिस जारी किया था, तो वहीं आज सुबह होते ही बीएमसी के अधिकारी जेसीबी लेकर Kangna Ranaut ऑफिस पहुंच कर तोड-फोड करने लगे व उन्होने कंगना के ऑफिस में तोड फोड की।
#DeathOfDemocracy pic.twitter.com/pbLleNulYa
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
#DeathOfDemocracy pic.twitter.com/Ts5GP9deOh
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
कंगना ने ताबड तोड ट्विटर पर दो वीडियो जारी कर इसे लोकतंत्र पर हमला बोला है। और शिव सेना को बाबर व ऑफिस तोडने आये अधिकारियों को बाबर की सेना कह संबोधित किया है। तो वहीं “ भारतीय कामगार सेना के सदस्यों” (शिव सेना से जुडे श्रमिक संघ) ने छत्रपति शिवाजी महाराज हवाई अड्डे के बाहर कंगना के खिलाफ जम कर विरोध प्रदर्शन किया।
#WATCH Maharashtra: Members of Bhartiya Kamgar Sena – workers' union affiliated to Shiv Sena, protested outside Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport as actor #KanganaRanaut arrived in Mumbai. pic.twitter.com/shDA5o6B3u
— ANI (@ANI) September 9, 2020
ये बी पढें- कंगना के ट्विट में नहीं है कोई धमकी या शिकायत, शिव सेना दबाना चाहती है आवाजः महिला आयोग की अध्यक्ष।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने तोडने पर लगाई थी रोक।
कंगना राणावत के ऑफिस को बॉम्बे हाईकोर्ट ने तोडने पर स्टे लगाया हुआ था। फिर भी बीएसी के अधिकारियों ने कंगना का ऑफिस तोड दिया। जिसे अभिनेत्री कंगना राणावत ने ‘लोकतंत्र की हत्या’ कह कर बीएमसी और शिवसेना पर हमला किया है।
The notice given is illegal and they entered the premises illegally. There was no work underway at the premises: Kangana Ranaut's lawyer Rizwan Siddiqui #Mumbai pic.twitter.com/xUwaHL41ec
— ANI (@ANI) September 9, 2020
ऑफिस तोडने से पहले कल बीएसी ने कंगना राणावत को नोटिस जारी किया था। जिसको कंगना के वकील ‘रिजवान सिद्दीकी’ ने मीडिया को बताया था कि दिया गया नोटिस अवैध है। वे अवैध रुप से परिसर में दाखिल हुए। परिसिर में कोई काम नहीं चल रहा था।
वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री “देवेंद्र देवेंद्र फडणवीस ने एक निजी हिन्दी चैनल को दिये साक्षात्कार में इसे बदले की भावना की कार्यवाही बताया है। उन्होंने कहा कि शिवसेना बदले की भावना से कंगना पर सिकंजा कस रही है।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team