नयी दिल्लीः coronavirus update/ कोरोना वायरस है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है । दिन-प्रतिदिन कोरोना में इजाफा देखा जा रहा है। ऐसे में जरुरी है कि सरकार के द्वारा बताये गये नियमों व निर्देशों का पालन अति आवश्यक है। कोरोना के केस में इस कदर इजाफा का मतलब लोगों का सरकार के द्वारा सुझाये नियमों व निर्देशों का पालन न करना है।
जहां कल कोरोना वायरस के कुल 28 हजार से अधिक मामले सामने आये थे। वहीं आज कोरोना वायरस के 29,429 के सामने आये हैं। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। जहां कल 24 घंटे में कोरोना से 553 लोगों की मौत हो गयी थी। वहीं आज 24 घंटे में कोरोना महामारी से 582 व्यक्तियों की मौत हो गयी है।
The recovery rate among COVID-19 patients has increased to 63.20%. The recoveries/deaths ratio is 96.05%:3.95% now: Government of India https://t.co/yhUAYFdUME
— ANI (@ANI) July 15, 2020
लेकिन राहत की बात ये है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की रिकवरी रेट में भी इजाफा हो रहा है। भारत में Recovery Rate 63.20 प्रतिशत तक पहुंच गया है।
Indian council medical research के अनुसार भारत में अभी तक 1,24,12,664 सेंपल टेस्ट किये जा चुके हैं। ये आंकडे 14 जुलाई तक के हैं। बीते कल में 3,20,161 मरीजों के sample लिये गये और उनकी जांच की गयी।
1,24,12,664 samples tested for #COVID19 till 14th July, of these 3,20,161 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/Pdc9jvONAp
— ANI (@ANI) July 15, 2020
coronavirus update Rajsthan
राजस्थान में आज कोरोना वायरस के 235 नये मामले सामने आये हैं जिनमें से तीन लोगों की मृत्यु हो गयी है। 30 लोगों को उपचार के द्वारा ठीक किया जा सका है। राजस्थान में कोरोना के 20,806 कुल मरीज हैं। जिनमें से अभी तक 517 लोगों की मृत्यु हो गयी है। राजस्थान में वर्तमान में 6080 एक्टिव केस हैं।
235 #COVID19 positive cases, 3 deaths, 30 recovered and 30 discharged in Rajasthan today. The total number of positive cases in the state rises to 25,806 including 527 deaths, and 6,080 active cases: State Health Department pic.twitter.com/eF0dXw3xDF
— ANI (@ANI) July 15, 2020
उडीसा में कोरोना वायरस के नये मामले।
उडीसा में कोरोना वायरस के बीते 24 घंटे में 618 नये केस पाए गये हैं व 609 लोगों को उपचार के माध्यम से ठीक कर लिया गया है। उडीसा में अभी तक कोरोना वायरस के कुल 14898 केस हैं। जिनमें से 9864 लोगों को उपचार के द्वारा ठीक किया जा सका हैं। तो वहीं 4933 एक्टिव केस है।
618 #COVID19 cases and 609 recoveries reported in Odisha on 14th July (yesterday). Total number of cases in the state at 14898, including 9864 recovered & 4933 active cases: State Government
— ANI (@ANI) July 15, 2020
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team