नयी दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत की सपोर्ट में आये महराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री Devendra Fadnavis. उन्होंने कहा कि, कंगना की बात को शिव सेना ने हवा में उडा दिया है। वह राजनीतिक नेता नहीं है। आप दाउद के घर को ध्वस्त करने के लिए नहीं जाते हैं। लेकिन कंगना के स्थान को तोड दिया।
Kangana Ranaut's issue was blown out of proportion by you (Shiv Sena). She is not a political leader. You don't go to demolish Dawood's home but you demolished her place: Devendra Fadnavis, BJP #Maharashtra pic.twitter.com/TvSIuHVvcV
— ANI (@ANI) September 11, 2020
दमनकारी नीति अपना रही है सरकार
आप को बता दें कि देवेंद्र फणनवीस पहले भी कंगना की सपोर्ट को लेकर शिवसेना पर निशाना साध चुके हैं। कल उन्होंने कहा था कि छत्रपति शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र में इतनी कायर और अलोकतांत्रिक सरकार इससे पहले कभी भी देखी नही गयी । एक प्रकार से दहशत तैयार करने का काम महाराष्ट्र में हो रहा है। अपने विचारों के विरोध में कोई विचार रखे चाहें वह व्यक्ति हो या फिर मीडिया कर्मी हो, उसके ऊपर दमनकारी नीति ये सरकार अपना रही है।
ये भी पढे- कंगना की अब ड्रग्स मामले मे होगी जांच।
Former cm devendra fadnavis ने कहा कि किसी की बात गलत लगे तो उसको रास्ते पर हम मारेंगे।और सरकार उसको स्पोंसर्ड करेगी । ऐसा महाराष्ट्र में पहले कभी नहीं हुआ है। जो बात गलत है उसको गलत कहना ही चाहिए। लेकिन उस बात से महाराष्ट्र का जितना अपमान होता है। या महाराष्ट्र पुलिस का जितना अपमान होता है। उतना ही अपमान सरकार जिस प्रकार की कार्यवाही कर रही है, उस कार्यवाही के कारण महाराष्ट्र का पूरे देश में हो रहा है। अगर गैर-कानूनी कंस्ट्रक्शन है तो तोडना ही चाहिए था। लेकिन सब के साथ ये कार्यवाही होती तो निश्चित रुप से इसे उचित कार्यवाही माना जाता। किसी ने यदि आप के खिलाफ बात कही तब आप कार्यवाही करते हो तो यह बदले की भावना कार्य़वाही है।
शरद पवार ने तोडी चुप्ती
एनसीपी अध्यक्ष और वर्तमान महराष्ट्र सरकार में अहम भूमिका रखने वाले शरद पवार ने कहा है कि, कंगना के ऑफिस के टूटने में महाराष्ट्र सरकार का कोई हाथ नहीं है। जो कुछ भी हुआ है वह बीएसमी ने किया है। और बीएमसी ने Rule and Regulation को ध्यान में रख कर किया है।
The decision was taken by Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC). State govt had no role in it. BMC did it following its rules and regulations: NCP chief Sharad Pawar on the demolition of actor Kangana Ranaut's office in Mumbai. #Maharashtra pic.twitter.com/kdW6J1DaMv
— ANI (@ANI) September 11, 2020
कांग्रेसी से बीजेपी हो गयेः कंगना की मां।
वहीं कंगना की मां ‘आशा रानौत’ ने कहा था कि, हम शुरु से ही कांग्रेसी थे लेकिन जिस प्रकार से बीजेपी मेरी बेटी का साथ दे रही है। हम बीजेपी के हो गये।
एक्टर केआरके आये कंगना की सपोर्ट में
बॉलीवुड अभिनेता ‘केआरके’ (कमाल राशिद खान) अब आये कंगना की सपोर्ट में कहा, 25 बॉलीवुड लोगों के खिलाफ हुयी है FIR अब आयेगा मजा। अब तो नंगा नाच होगा।
Official FIR registered against 25 Bollywood people by #NCB! Soon they will be called for interrogation! Ab Aayega Mazaa! Ab Toh Nanga Naach Hoga!🤪😁😁🎉
— KRK (@kamaalrkhan) September 11, 2020
A Muslim #RizwanSiddiqui is the lawyer of #KanganaRanuat and she blindly trusts him. It’s proof that Hindu Muslim is not an issue for #Kangana but she only fights for right and wrong, lie and truth. And always remember, Ki Jeet Hamesha Sach Ki Hi Hoti Hai So finally she will win.
— KRK (@kamaalrkhan) September 11, 2020
ये भी पढें- कंगना ने कहा कि मेरा ऑफिस टूटना लोकतंत्र की हत्या है।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team