महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री Devendra Fadnavis आये कंगना की सपोर्ट में कहा, दाउद का घर क्यों नहीं तोडते।

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री Devendra Fadnavis भी आये कंगना की सपोर्ट में। कहा दाउद का घर नहीं तोडते हैं और कंगना का घर तोड देते हैं।

नयी दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत की सपोर्ट में आये महराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री Devendra Fadnavis. उन्होंने कहा कि, कंगना की बात को शिव सेना ने हवा में उडा दिया है। वह राजनीतिक नेता नहीं है। आप दाउद के घर को ध्वस्त करने के लिए नहीं जाते हैं। लेकिन कंगना के स्थान को तोड दिया।

दमनकारी नीति अपना रही है सरकार

आप को बता दें कि देवेंद्र फणनवीस पहले भी कंगना की सपोर्ट को लेकर शिवसेना पर निशाना साध चुके हैं। कल उन्होंने कहा था कि छत्रपति शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र में इतनी कायर और अलोकतांत्रिक सरकार इससे पहले कभी भी देखी नही गयी । एक प्रकार से दहशत तैयार करने का काम महाराष्ट्र में हो रहा है। अपने विचारों के विरोध में कोई विचार रखे चाहें वह व्यक्ति हो या फिर मीडिया कर्मी हो, उसके ऊपर दमनकारी नीति ये सरकार अपना रही है।

ये भी पढे- कंगना की अब ड्रग्स मामले मे होगी जांच।

Former cm devendra fadnavis ने कहा कि किसी की बात गलत लगे तो उसको रास्ते पर हम मारेंगे।और सरकार उसको स्पोंसर्ड करेगी । ऐसा महाराष्ट्र में पहले कभी नहीं हुआ है। जो बात गलत है उसको गलत कहना ही चाहिए। लेकिन उस बात से महाराष्ट्र का जितना अपमान होता है। या महाराष्ट्र पुलिस का जितना अपमान होता है। उतना ही अपमान सरकार जिस प्रकार की कार्यवाही कर रही है, उस कार्यवाही के कारण महाराष्ट्र का पूरे देश में हो रहा है। अगर गैर-कानूनी कंस्ट्रक्शन है तो तोडना ही चाहिए था। लेकिन सब के साथ ये कार्यवाही होती तो निश्चित रुप से इसे उचित कार्यवाही माना जाता। किसी ने यदि आप के खिलाफ बात कही तब आप कार्यवाही करते हो तो यह बदले की भावना कार्य़वाही है।

शरद पवार ने तोडी चुप्ती

एनसीपी अध्यक्ष और वर्तमान महराष्ट्र सरकार में अहम भूमिका रखने वाले शरद पवार ने कहा है कि, कंगना के ऑफिस के टूटने में महाराष्ट्र सरकार का कोई हाथ नहीं है। जो कुछ भी हुआ है वह बीएसमी ने किया है। और बीएमसी ने Rule and Regulation को ध्यान में रख कर किया है।

कांग्रेसी से बीजेपी हो गयेः कंगना की मां।

वहीं कंगना की मां ‘आशा रानौत’ ने कहा था कि, हम शुरु से ही कांग्रेसी थे लेकिन जिस प्रकार से बीजेपी मेरी बेटी का साथ दे रही है। हम बीजेपी के हो गये।

एक्टर केआरके आये कंगना की सपोर्ट में

बॉलीवुड अभिनेता ‘केआरके’ (कमाल राशिद खान) अब आये कंगना की सपोर्ट में कहा, 25 बॉलीवुड लोगों के खिलाफ हुयी है FIR अब आयेगा मजा। अब तो नंगा नाच होगा।

ये भी पढें- कंगना ने कहा कि मेरा ऑफिस टूटना लोकतंत्र की हत्या है।

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates