नयी दिल्लीः भारत के पांच राज्यों में बर्डफ्लू (Bird flu) का खतरा मंडरा रहा है। इन राज्यों में हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, केरल और हिमाचल प्रदेश हैं। इन राज्यों में बर्डफ्लू ने अपनी दस्तक दे दे है और पक्षियों को अपनी चपेट में ले लिया है। लेकिन केन्द्रीय मंत्री ‘संजीव बालियान’ के अनुसार खुशी की बात ये है कि उन्होंने कहा कि, इसे मनुष्य में प्रेषित (Transmitted) किया जा सकता है।
लेकिन अभी तक भारत में ऐसा कोई भी मामला सामने नहीं आया है। इसका (Bird Flu) कोई उपचार नहीं है, इस लिए सभी राज्य सरकारों को कहा जाता है वे पक्षियों के आवागमन पर प्रतिबंध और पक्षियों के उचित निपटान सहित निवारक उपायों का प्रयोग करें।
It can be transmitted to humans but so far no such case has been reported in India. There is no treatment for it, all state governments are told to exercise preventive measures including restriction of movement of birds & proper disposal of birds: Union Minister Sanjiv Balyan https://t.co/1vy363e9ks
— ANI (@ANI) January 6, 2021
केरल की बत्तखों में पाया गया बर्डफ्लू
केरल में बर्ड फ्लू की पुष्टि तो पहले ही हो चुकी है, केरल में आज नींदूर पंचायत में किसानों में से किसी एक किसान की बत्तख में बर्ड फ्लू पाया गया है इसलिए कलिंग परपस से 10,000 बत्तखों को चुना गया है, साथ ही मनुष्यों में भी बर्डफ्लू का पता लगाने के लिए परीक्षण की प्रक्रिया शुरु की गयी है।
Bird flu has been detected in the ducklings of one of the farmers in the Neendoor panchayat. All 10,000 birds in the area will be culled. The process to test humans to detect symptoms in them has also been started: M Anjana, DC, Kottayam, Kerala, on bird flu cases pic.twitter.com/ZkGZilQIys
— ANI (@ANI) January 6, 2021
वहीं राजस्थान में पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक, विक्रम सिंह ने बताया कि उपरिकेंद्र, लगभग 100 कौवे मर गये हैं। कल लगभग 53 पक्षियों की मौत हो गयी थी। इसका संदिग्ध कारण बर्डफ्लू है, क्योंकि कोई अन्य कारण नहीं है।
At the epicentre, about 100 crows died. Other than this, peacocks, pigeons, and koyals have died. Yesterday, about 53 birds have died. The suspected reason is bird flu as no other plausible reason is there: Vikram Singh, Joint Director, Animal Husbandry Dept, Jhalawar, Rajasthan pic.twitter.com/krUCameq70
— ANI (@ANI) January 6, 2021
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team