नयी दिल्लीः जेएनयू की पूर्व छात्र शहला रशीद (Shehla Rashid) पर उनके पिता ने गंभीर आरोप लगाए हैं। जिनका शहला रशीद ने ये कह कर खंडन किया है कि उनके पिता ने घरेलू हिंसा की है इस लिए वह उन पर ऐसे गंभीर आरोप लगा रहे हैं। उल्टा शहला रशीद ने अपने पिता पर घरेलू हिंसा के आरोप लगा दिये हैं।
आप को बता दें कि जेएनयू की पूर्व छात्र शहला रशीद(Shehla Rashid) पर उनके पिता ने देशद्रोह और मनीलॉन्ड्रिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। शहला रशीद के पिता ने कहा कि शहला गलत दिशा में जा रही हैं। वह जो कर रही है वह सही नहीं है।
उनके पिता अब्दुल रशीद शोरा ने बताया कि उनकी बेटी शहला रशीद और उनकी पत्नि जुबैदा शोरा से उनकी जान को खतरा है। इसकी शिकायत उन्होंने जम्मू कश्मीर के डीजीपी को खत लिख कर की है। जिसमें उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया है।
शहला रशीद (Shehla Rashid) के पिता ने शहला रशीद पर आरोप लगाते हुए कहा कि शहला जम्मू कश्मीर की सियासत में शामिल होने से इन्कार करने के बावजूद जम्मू कश्मीर मूवमूेंट में 3 करोड़ रुपये लेकर शामिल हुयी थी।
अब्दुल रशीद शोरा ने आगे बताया कि अगर इसकी जांच होगी तो ये स्पष्ट हो जाएगा कि शहला देश के विरुद्ध गतिविधियों में शामिल हो रही है। उन्होंने उस पार्टी पर भी आरोप लगाये हैै जिसमें शहला रशीद पैसे लेकर शामिल हुयी थी।
शहला के पिता ने शहला की मां पर भी ये आरोप लगाया कि उनकी माँ उन्हें पहले भी घरेलू हिंसा के मामले में फसा चुकी है। जिसमें कोर्ट का फैसला शहला रशीद की मां के हक में हुआ था। इस लिए वह फिर मुझे फसा सकती है।
ये भी पढें- किसान आंदोलन पर अडिग मोदी सरकार, कहा स्वामी नाथन से डेढ गुना msp देंगे।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team