नयी दिल्लीः हाथरस रेप केस में राजनीति अपने चरम सीमा पर है लेकिन पीडिता के लिए हक की लडाई सर्वोपरि है। आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नेता संजय सिंह ने योगी को आढे हाथों लिया। साथ ही दैनिक जागरण की रिपोर्ट पर सवाल-ए-निशान लगाया जिसमें पीडिता के भाई और मां को ही हत्यारा ठहराया गया है। पीडिता को न्याय पर ढींके मारने वाली योगी सरकार जांच को अब नया मोड दे रही है।
संजय सिंह ने योगी आदित्यनाथ पर प्रहार करते हुए कहा कि मैं योगी जी से पूछना चाहता हूं कि आप को दलित समाज से इतनी नफरत क्यूं है ? उनका दोष क्या है ? उनका अपराध क्या है ? आगे उन्होंने कहा,देश बहुत आक्रोशित है। संजय सिंह ने योगी पर ये भी इल्जाम लगया कि जिस पीडिता को न्याय दिलाने के लिए पूरी मीडिया और पूरा देश सडकों पर आंदोलन कर रहा था, बडे शर्म की बात है कि आप न्याय नहीं दे पा रहे हैं। बल्कि अपराधियों को बचाने में पूरी ताकत लगा रहे हैं। आप उल्टा पीडिता के परिवार को क्यूं फसा रहे हैं।
पीडिता का चरित्र हनन कर रही है योगी सरकार
संजय सिंह ने योगी सरकार पर पीडिता के परिवार को न्याय न देेने और पीडिता का चरित्र हनन करने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने अपनी बात को आगे बढाते हुए कहा कि पीडिता अपना ब्यान देकर इस दुनिया से चली गयी फिर भी योगी सरकार जांच को एक नया मोड दे रही है औऱ पीडिता को चरित्र हनन कर रही है कि उसके साथ बलात्कार हुआ कि नहीं हुआ।
जवाहर लाल मेडिकल कॉलेज, अलीगढ़ की रिपोर्ट कहती है की गुड़िया के साथ बलात्कार हुआ है।
— AAP (@AamAadmiParty) October 10, 2020
योगी जी, एक तरफ गुड़िया का बयान है और दूसरी तरफ मेडिकल काॅलेज की रिपोर्ट है। ये दोनों बातें आप नहीं मान रहे, अपनी राजनीति के चक्कर में जांच कहाँ ले जा रहे हैं?- सांसद श्री @SanjayAzadSln pic.twitter.com/10n9OejsWF
केस को तोड मरोड रही हैं योगी सरकार
संजय सिंह ने योगी से ये भी कहा कि मैं उनको याद दिला दूं कि कोई भी बलात्कार की जांच कहानियों से नहीं चलती हैं, तोड मरोड से नहीं चलती है। चांज चलती है तथ्यों और सबूतों के आधार पर और सबसे बडा सबूत इस केस में है मरने से पूर्व दिया गया ब्यान (Dying declaration) फिर क्यों ‘केस’ को नया मोड दे रही है योगी सरकार। इस ब्यान को सुप्रीम कोर्ट भी मानता है और दूसरा है जवाहर लाल मेडिकल कॉलेज, अलीगढ़ की रिपोर्ट कहती है की गुड़िया के साथ बलात्कार हुआ है।
ये भी पढें- पीएम के कोरोना विरोधी अभिनयान का समर्थन किया अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने, साथ ही जनता से की अपील
योगी जी, आपके तोड़ने मरोड़ने से कोई भी हत्या या बलात्कार के मामले की जांच नहीं चलती है बल्कि तथ्यों के आधार पर चलती है।
— AAP (@AamAadmiParty) October 10, 2020
हाथरस की गुड़िया ने मरने से पहले जो बयान दिया कि उसके साथ बलात्कार हुआ है ,क्या कारण है उस बयान को न मानने का? जिसे सुप्रीम कोर्ट भी मानता है।- @SanjayAzadSln pic.twitter.com/GyRHfn3Tj6
संजय सिंह ने कहा जातीय दंगा भडकाने कोई साजिश नहीं हुयी
संजय ने योगी के अंतर्राष्ट्रीय साजिश के ब्यान को गलत बताया जिसमें योगी ने कहा था कि यूपी में जातीय दंगे करवाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर साजिश हुयी। बल्कि संजय ने कहा कि पीडिता दलित समाज से आती है इस लिए उसको सब बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं योगी आदित्यनाथ । संजय ने योगी की जातीय दंगा भडकाने की योजना को ये कह कर झूटा बताया कि अपनी राजनीति चकमाने के लिए वह ऐसी मनगढत कहानियां गढ रहे हैं।
ये भी पढें- दिल्ली को प्रदूषण से बचान के लिए दुनिया का दूसरा स्मॉग टावर लगाएगी केजरीवाल सरकार
प्रदेश प्रभारी @SanjayAzadSln जी की प्रेस कॉन्फ्रेंस : Live
— Aam Aadmi Party- Uttar Pradesh (@AAPUttarPradesh) October 10, 2020
https://t.co/WDfdqGnQdc
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team