नई दिल्लीः फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस छोड़ कल शिवसेना में शामिल हो सकती है। इस बात पर मोहर आज शिवसेना नेता संजय रावत ने लगा दी है। संजय रावत ने इस बात की जानकारी ट्विटर एक पोस्ट के जरिए दी है।
संजय रावत ने ट्विटर पोस्ट शेयर कर इस खब़र पर मोहर लगा दी है कि फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर कल शिव सेना पार्टी को ज्वाइन कर लेंगी। उर्मिला की राजनीति में यह दूसरी पारी है।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में शामिल हुयी थी और उन्होंने नोर्थ मुंबई से चुनाव लडा था लेकिन वह अपने प्रतियोगी भारतीय जनता पार्टी के नेता गोपाल शेट्टी से चुनाव हार गयी थी।
ये भी पढें- मालदीव में इस तरह अपना जन्मदिन मनाते दिख पूर्व क्रिकेट सुरेश रैना
Maharashtra: She (actor Urmila Matondkar) may join Shiv Sena tomorrow, says party MP Sanjay Raut pic.twitter.com/1DIIb3NmER
— ANI (@ANI) November 30, 2020
चुनाव हारने के बाद उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद उर्मिला का शिवसेना में शामिल होने के कयास लगाये जा रहे थे।मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक उर्मिला की सोमवार को शिवसेना में शामिल होने की खबरें आ रही थी। लेकिन आज शिवसेना नेता संजय रातव ने इस बात की पुष्टि कर दी उर्मिला कल (मंगलवार) को शिवसेना में ज्वाइन होंगी।
ये भी पढें- अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस ने ‘फिल्मी भूतपुलिस’ के सेट से अपनी को-स्टार यामी गौतम को इस तरह किया बर्थडे विश।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team