नयी दिल्लीः पत्रकार अरनब (Arnab Goswami) की गिरफ्तारी को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने निंदा की है। उन्होंने लिखा कि रिपब्लिक टी.वी और अरनब गोस्वामी के खिलाफ राज्य की सत्ता का दुर्पयोग व्यक्तिगत स्वतंत्रता और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है। हमें यह आपातकाल की याद दिलाता है।
Congress and its allies have shamed democracy once again.
— Amit Shah (@AmitShah) November 4, 2020
Blatant misuse of state power against Republic TV & Arnab Goswami is an attack on individual freedom and the 4th pillar of democracy.
It reminds us of the Emergency. This attack on free press must be and WILL BE OPPOSED.
आगे उन्होंने कहा कि,कांग्रेस और उनके सहयोगियों ने एक बार फिर लोकतंत्र को शर्मसार कर दिया है। हमें यह आपातकाल की याद दिलाता है कि फ्री प्रेस पर हमला होना चाहिए। इसका विरोध होगा। वहीं केंद्री मंत्री प्रकाश जावडेकर ने भी इसका विरोध किया है। उन्होंने भी ट्विटर पर ट्वीट के जरिए अरनब की गिरफ्तारी की निंदा की है।
Arnab Goswami ने लगाए मारपीट का आरोप
वहीं अरनब गोस्वामी ने मुंबई पुलिस के ऊपर मार पीट का आरोप लगया है। अरनब को गिरफ्तार कर ले जा रही पुलिस वैन से चलते-चलते मीडिया के कैमरों से कहाकि मुझे पुलिस ने मारा है।
#WATCH Republic TV Editor Arnab Goswami says, "I have been beaten by the police" as he is brought to Alibaug Police station pic.twitter.com/nprtQqx5mr
— ANI (@ANI) November 4, 2020
वहीं अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक वीडियो जारी कर उद्धव ठाकरे पर हमला बोला है। कंगना ने उद्धव पर जम कर हमला बोला और उद्धव सरकार को सोनिया सेना बताया तो वहीं राहुल गांधी को पप्पू कहा। कंगना ने कहा कि जब आप पप्पू जैसे काम करोगे तो पप्पू ही कहलाओगे।
अनिल देशमुख
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देश मुख ने एक ब्याज जारी कर कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। महाराष्ट्र पोलिस अपना काम कर रही है। महाराष्ट्र पोलिस अपना काम कानूनी प्रक्रिया के हिसाब से कर रही है।
No one is above the law. Maharashtra Police will work as per the law: Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh https://t.co/qJ9p67TxIV pic.twitter.com/UsvIhmrgs8
— ANI (@ANI) November 4, 2020
क्या है पूरा मामला?
यह मामला साल 2018 का है, जब 53 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक और उनकी मां कुमुद नाइक ने मई 2018 में अलीबाग में आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें कथित तौर पर कहा गया है कि अर्नब गोस्वामी और दो अन्य लोगों ने उन्हें 5.40 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया था। इस कारण उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई और उन्हें यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team