CBSE Board Exams: दसवीं के छात्र होंगे प्रमोट वहीं 12 की होगी री-शिड्यूल।

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
CBSE Board Exams 2021: दसवीं के छात्र होंगे प्रमोट वहीं 12 की होगी री-शिड्यूल।
फोटो- एएनआई

नयी दिल्लीः कोरोना की इस महामारी में छात्र व छात्रो के परिजनों समेत देश के कई बडे नेता सीबीएसई की परीक्षा (CBSE board exam 2021) रद्द करने की मां कर रहे थे। जिसमें आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी व राहुल गांधी और अखिलेश यादव समेत ज्यादातर नेता सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा को रद्द् करने की मांग केंद्र सरकार से कर रहे थे।

बढते कोरोना को देखते हुए कंद्र सरकार ने सीबीएसई की परीक्षाएं (CBSE board exam 2021) रद्द कर दी हैं। केंद्र सरकार ने परीक्षाएं रद्द तो की हीं बल्किी 10वीं के छात्रों को इनके इंटरनल एसेसमेंट (पिछले नतीजों) के आधार पर अगली क्लास में प्रमोट करने का निर्णय लिया है। इस लिए इस साल 10वीं के बोर्ड की परीक्षाएं नहीं होंगी लेकिन जहां केेद्र सरकार ने 10वीं परीक्षाएं रद्द करते हुए, 10वीं में पढने वाले छात्रों का स्ट्रेस कम कर दिया. तो वहीं 12वीं के छात्रों का स्ट्रेस अभी बरकरार है क्यूं कि 12वीं के छात्रों की परीक्षा को आगे बढा दिया है।

कहने का मतलब साफ है कि जहां 10वीं में पढने वाले छात्र पिछले एसेसमेंटं के आधार अगली कक्षा में प्रमोट होंगे, वहीं 12वी में पढने वाले छात्रों की परीक्षा को रि-शिड्यूल किया गया है।जिकी डेट 1 जून के बाद आयेगी। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि सीबीएसई की परीक्षाएं (CBSE Board exam 2021) रद्द की गयीं ये अच्छी बात है परन्तु वहीं केंद्र सरकार यदि 12 वीं के छात्र के बारे में भी ऐसा ही फैसला लेती तो और भी अच्छी बात होती।

1 जून के बाद होगा डेट का निर्णय

क्यूं कि जितनी एंग्जाइटी (टेंशन) से 10वीं के छात्र गुज़र रहे हैं, उतनी ही एंग्जाईटी से 12 के छात्र भी गुज़र रहे हैं। इस लिए मैं केंद्र सरकार से अपील करना चाहूंगा कि वह 12वीं के बच्चों की भी एंग्जाइटी खत्म करदें। इसके लिए मैं केंद्र सरकार से गुज़ारिश करता हूं। जिसतरह केंद्र सरकार ने 10वीं के छात्रों को इंटरनल एसेसमेंट या प्री-बोर्ड के आधार पर आगे प्रमोट किया है, ठीक उसी तरह 12वीं के छात्रों को भी इंटरनल एसेसमेंट या प्री-बोर्ड के आधार पर प्रमोट करदे। क्यों कि 1 जून के बाद 12वीं में पढने वाले छात्रों की परीक्षा की डेट का ऐलान होगा।

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates