नई दिल्लीः बिहार चुनाव में राजनीति अपने चरम सीमा पर है। वोटरों को लुभाने के लिए जुवानी जंग भी तेजी पकडे हुए है। जहां बीजेपी+नीतीश बिना नाम लिए बिना ‘जंगल के दो राज कुमार’ विकास क्या करेंगे, जैसे जुमलों को सहारा लेकर राजनीति कर रही है। वहीं लोकजनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) भी नीतीश कुमार को ‘हाडे हाथों’ लेने का एक मौका नहीं छोडते दिख रहे हैं।
चिराग पासवान (Chirag paswan) ने मुंगेर घटना को लेकर आज फिर बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ये कह कर निशाना साधा है कि निर्दोष लोगों पर गोलाबारी और दुर्गा भक्तों पर गोली बरसाना इस से बडा अपराध क्या हो सकता है। सभी जानते हैं कि दुर्गा पूजा के दौरान भीड़ बढ सकती है। तो क्या आप भीड को निंयंत्रित करने के लिए गोली मार देंगे। इस प्रकार ऐसा प्रतीत होता है जैसे कि नीतीश कुमार सरकार ने महिषासुर का रुप धारण कर लिया है।
चिराग पासवान ने आगे कहा, सीएम नीतीश कुमार पिछले 15 सालों से ‘सुशासन बाबू’ का टैग लगा रहे हैं लेकिन अब उनकी लूट का पर्दाफाश हो गया है। उन्होंने कभी मुंगेर के बारे में नहीं बोला और न ही भ्रष्टाचार पर एक शब्द बोला। उन्हें ‘पलटू राम’ कहा जाता क्योंकि वह लालू के खिलाफ थे और फिर 2015 में उन्होंने लालू के साथ मिल कर सरकार बनायी।
ये भी पढें- चिराग पासवान ने मुंगेर घटना में हुयी लाठी चार्ज के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ठहराया जिम्मेदार
What can be a bigger crime than your own cops firing on innocent people & shooting Durga bhakts. Nitish Kumar govt has become a form of Mahisasur. Everyone knows that crowd swells up during Durga Puja, so will you shoot at people to control crowd? : LJP President Chirag Paswan https://t.co/6xSA3wIGCX pic.twitter.com/skXz4SYwsl
— ANI (@ANI) November 2, 2020
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team