नयी दिल्लीः देश के अलग-अलग 5 राज्यो में चुनाव होने वाले है। चुनाव को ध्यान में रखते हुए खूब जन सभाएं हो रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी जन सभाएं कर रहे हैं। एक जन सभा करने वह कल त्रिवेंद्र पहुंचे थे, जहां उन्होंने चुनावी जन सभा को संबोधित करते हुए नोर्थ और साउथ के लोगो में फर्क वाली बात कह दी थी।
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इस ब्यान पर राजनीति अभी भी गरमाई हुयी है। जिसको लेकर कांग्रेस के तमाम आला नेताओं ने सफाई दी। आज फिर कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल ने भी सफाई दी है, कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने कहा कि, जहां तक राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के कमेंट की बात हैं, मैंने उस पर कोई टिप्पणी नहीं की, उन्होंने बल्कि यह कहा , , वह समझ सकते हैं कि राहुल ने किस सन्दर्भ में कहा था।
कपिल सिब्बल ने बीजेपी के बारे में कहा कि बीजेपी जब से सत्ता में आयी है, तब से लोगों को बांटने का काम कर रही है।
Laughable for BJP to say that we’re trying to divide country. It’s a Govt that divided people since it came to power. As far as Rahul Gandhi’s comments are concerned, I’m nobody to comment on what he said. He said it & he can explain in what context he said: Kapil Sibal, Congress pic.twitter.com/jxOB7y0iSt
— ANI (@ANI) February 24, 2021
कांग्रेस किसी निर्वाचक का अनादर नहीं करेगी।
आगे उन्होंने कहा कि, देश का वोटर बुद्धिमान है। वह जानते हैं कि वह किस लिए वोट करते हैं, किस को पार्टी को वोट करना है, किस उम्मीदवार को वोट करना है। वोटर का वोट करने का उद्देश्य क्या है। मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस किसी भी निर्वाचक का अनादर करेगी, चाहें वह देश के किसी भी कोने में रहता हो।
Electors are wise, they know who to vote for, which candidate to vote for, which political party to vote for. They know why they vote for them…I don’t think Congress will disrespect any elector no matter where he’s located in country: Congress leader Kapil Sibal on Rahul Gandhi
— ANI (@ANI) February 24, 2021
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team