नयी दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल (Ahmed patel) का आज 71 साल की उम्र में निधन हो गया है। अहमद पटेल (Ahmed patel) कोरोना पोजिटिव थे जिसके चलते उनको गुरुग्राम के एक अस्तपताल में भर्ती कराया गया था। अहमद पटेल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे।
भारतीय गृहमंत्री अमित शाह ने अहमद पटेल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुआ लिखा-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल जी के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद है। अहमद पटेल जी का कांग्रेस पार्टी और सार्वजनिक जीवन में बडा योगदान रहा। मैं दुःख की इस घडी में उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करेंं।
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल जी के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद है। अहमद पटेल जी का कांग्रेस पार्टी और सार्वजनिक जीवन में बड़ा योगदान रहा। मैं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
— Amit Shah (@AmitShah) November 25, 2020
कांग्रेस को बढी क्षति
वहीं कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी अहमद पटेल की अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो पाएंगी। बता दें कि सोनिया गांधी का गोवा में इलाज चल रहा है। वहीं कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हमने अहमद पटेल के रुप में एक भाई, दोस्त और सहकर्मी को खो दिया है। अहमद पटेल कांग्रेस के लिए मजबूत पिलर थे । उनका जाना कांग्रेस को एक बडी क्षति है।
I have lost a brother, friend and colleague. He was a strong pillar for the Congress Party. His passing away is an irreparable loss for the party: Congress leader Ghulam Nabi Azad on passing away of #AhmedPatel pic.twitter.com/SkZoWVfGOL
— ANI (@ANI) November 25, 2020
तो वहीं कपिल सिब्बल ने कहा कि वह एक दयालू, उदार और विचारशील व्यक्ति थे। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को मुश्किल समय में एक जुट रखा। उन्होंने कभी पद और मंत्रालय की मांग नहीं की। कांग्रेस पार्टी के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और किसी में नहीं देखी जा सकती है।
He was a kind, generous & thoughtful man. He kept the Congress Party together when in difficult times. He never demanded a post or a ministry. The commitment he had towards the party cannot be seen in anyone else: Congress leader Kapil Sibal on the demise of #AhmedPatel pic.twitter.com/preqN03KoS
— ANI (@ANI) November 25, 2020
हार्दिक पटेल ने कहा कि जब मैंने आंदोलन का नेतृत्व किया था, तो उन्होंने मेरे परिवार की मदद की थी। चार दशकों तक वे प्रमुख राजनीतिक मामलों में थे लेकिन कभी मंत्री नहीं रहे। उनकी अनुस्थिति निश्चित रुप से कांग्रेस के लोगों के जीवन में भारी गिरावट लाएगी।
He helped my family when I was in jail for the movement I was leading. For 4 decades he was at helm of major political affairs but was never a minister. His absence will definitely leave a huge void in the lives of Congress people: Hardik Patel, Congress, on demise of Ahmed Patel pic.twitter.com/bpWOADIPEf
— ANI (@ANI) November 25, 2020
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team