नयी दिल्लीः आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज बिग ब्रेकिंग घोषणा कर दी है। केजरीवाल ने आज ये औपचारिक तौर पर ऐलान कर दिया है कि आम आदमी पार्टी 2022 में यूपी विधान सभा का चुनाव।
आज UP में सही और साफ नियत वाली राजनीति की कमी है। ये केवल आम आदमी पार्टी दे सकती है।- राष्ट्रीय संयोजक श्री @ArvindKejriwal#UPMeinBhiKejriwal pic.twitter.com/skncoO0dDs
— AAP (@AamAadmiParty) December 15, 2020
अरविंद केजरीवाल ने बताया की यूपी की सियासत में पहले से ही राजनीतिक पार्टियां मौजूद है तो ऐसे में आम आदमी पार्टी नया क्या लेकर आ रही है। केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली जैसी सुविधा उत्तर प्रदेश में देंगे। उत्तर प्रदेश की गंदी राजनीति को साफ कर देंगें।
अरविंद केजरीवाल ने अपनी बात को आगे बढाते हुए कहा कि, कुछ लोग ये बात जरुर पूंछेंगे कि आम आदमी पार्टी अलग से क्या लेकर आर रही है। इसका जवाब देते हुए केजरीवाल बोले कि युपी की राजनीति में केवल एक बात की कमी है, वह है सही और साफ नीयत की, वह केवल आम आदमी पार्ठी के पास है।
इसी साफ नियत से हमने दिल्ली बदल कर दिखाई है और इसी साफ नीयत के दम पर हम यूपी बदलकर दिखाएंगे क्यूंकि सरकारों के पैसों की कमी नहीं होती है, कमी होती है तो केवल साफ नीयत की । इस लिए ये काम केवल व केवल आम आदमी पार्टी ही कर सकती है।
यूपी में दिल्ली जैसी देंगे सुविधा
उत्तर प्रदेश को गंदी राजनीति और भ्रष्ठ नेताओं ने विकास से दूर रखा। इसलिए दिल्ली में जो सुविधाएं लोगों को मिल रही है, वो UP में अभी तक नही मिली।- राष्ट्रीय संयोजक श्री @ArvindKejriwal#UPMeinBhiKejriwal pic.twitter.com/x1MCjrSpQ0
— AAP (@AamAadmiParty) December 15, 2020
केजरीवाल ने दिल्ली के मोहल्ली क्लीनिक, फ्री पानी, फ्री बस सेवा का किया जिक्र। कहा दिल्ली में ये सब मुमकिन है तो उत्तर प्रदेश में क्यूं नहीं। ये भी पढें- उत्तराखंड में लडेंगे विधानसभा चुनाव।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team