नयी दिल्लीः दिल्ली (Delhi) की अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) की आम आदमी पार्टी (Aap) की ‘घर-घर राशन योजना’ को केंद्र सरकार ने मंजूरी नहीं दी है। दिल्ली सरकार कोरोना की इस घडी में दिल्ली वालों को राशन की लाइन से निजात दिलाना चाहती थी लेकिन केंद्र सरकार को ये योजना राशन नहीं आयी। केंद्र सरकार ने ये तर्क देते हुए दिल्ली (Delhi) की ‘घर-घर राशन योजना’ को खारिज कर दिया कि राशन की गाडी जाम में फंस गयी या खराब हो गयी तो तीसरी मंजिल तक राशन कैसे पहुंचेगा। गली अगर संकीर्ण है तो राशन घर तक कैसे पहुंचेगा। इससे आम आदमी पार्टी (Aap) और अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) को धक्का लगा है।
केजरीवाल ने कहा आज बडी पीडा हुयी
केंद्र सरकार के इन तर्कों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तुच्छ बताया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे आज बेहद पीडा हुयी कि केंद्र सरकार ने ऐसे छोटे कारणों से दिल्ली की ‘घर-घर राशन योजना’ को खारिज कर दिया। उन्होंने आगे कहा,
मोदी जी,
— AAP (@AamAadmiParty) June 23, 2021
देश चाँद तक पहुंच गया है और
आप कहते हो 3rd Floor और तंग गलियों में राशन नहीं पहुंच सकता।
प्रधानमंत्री जी, सोच बड़ी रखिए- Dy CM @msisodia #झगड़ालू_मोदी pic.twitter.com/KGol9vZAhi
‘21 वीं सदी में भारत चाँद तक पहुंच गया है, आप तीसरी मंजिल पर ही अटक कर रह गये’ हर वक्त हर किसी से झगड़ा सही नहीं- ट्विटर, लक्श्द्वीप, ममता दीदी, महाराष्ट्र, झारखंड, दिल्ली सरकार, किसानों, व्यापारियों, पश्चिम बंगाल के चीफ़ सेक्रेटेरी तक से झगड़ा इतना झगड़ा, हर वक्त राजनीति से देश आगे कैसे बढ़ेगा? घर घर राशन योजना राष्ट्रहित में है। इस पर झगड़ा मत कीजिए
हर वक्त हर किसी से झगड़ा सही नहीं- ट्विटर, लक्श्द्वीप, ममता दीदी, महाराष्ट्र, झारखंड, दिल्ली सरकार, किसानों, व्यापारियों, पश्चिम बंगाल के चीफ़ सेक्रेटेरी तक से झगड़ा
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 23, 2021
इतना झगड़ा, हर वक्त राजनीति से देश आगे कैसे बढ़ेगा? घर घर राशन योजना राष्ट्रहित में है। इस पर झगड़ा मत कीजिए
देखें वीडियो- खतरों के खिलाडी से लौटे राहुल वैद्य और श्वेता तिवारी का डॉगी ‘राम पाल ने किया जबरदस्त स्वागत।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team