नयी दिल्लीः लेक सभा में पास ‘किसान बिल 2020’ का आम आदमी पार्टी कर रही है विरोध। केंद्र सरकार के द्वारा लाए गये ‘किसान बिल’ (kisan Bill 2020) का ‘आम आदमपी पार्टी ये कह कर विरोध कर रही है कि ये “बिल किसना विरोधी हैं”। केजरीवाल सरकार का कहना है कि केंद्र सरकार को इस ‘किसान बिल’ (Kisan Bill 2020) को वापस लेना चाहिए। इस लिए आम आदमी पार्टी ने गैर-भाजपा पार्टियों से अनुरोध किया है कि वे इस ‘बिल’ का राज्यसभा में एक जुट होकर विरोध करें। वह यह सुनिश्चित करें कि वॉकआउट का ड्रामा न करें क्यों कि पूरा देश उनको देख रहा।
ये भी पढें-कंगना रनौत ने पीएम मोदी को दी जन्म दिन की शुभकामनाएं, साथ ही ज़ाहिर की मिलने की इच्छा।
केंद्र के तीनों विधेयक किसानों को बड़ी कंपनियों के हाथों शोषण के लिए छोड़ देंगे
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 18, 2020
मेरी सभी ग़ैर भाजपा पार्टियों से बिनती है कि राज्यसभा में एकजुट होकर इन विधेयकों का विरोध करें, सुनिश्चित करें कि आपके सभी MP मौजूद हों और वॉकआउट का ड्रामा ना करें। पूरे देश के किसान आपको देख रहे हैं
आम आदमी पार्टी के लोक सभा में एक सदस्य और राज्यसभा में तीन सदस्य हैं। केजरीवाल सरकार शुरु से ही इस बिल को किसान विरोधी बता रही है। इस लिए वह शुरु से ही इसका विरोध कर रही है।
य भी पढें- अभिनेता सोनू सूद ने अपनी मां के नाम लॉन्च की ल्कॉलरशिप जाने पूरी खबर।
क्या हैं बिल
केंद्र सरकार किसानों से संबंधित कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा देना) विधेयक, 2020 कृषक (सशक्तिकरण और संरक्षण) मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक और आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक 2020 को लेकर आयी है।
बिल का अखिलेश यादव भी कर रहे हैं विरोध
‘बिल’ को लेकर अब समाजवादी पार्टी की भी प्रतिक्रिया सामने आयी है। समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, ‘ भाजपा सरकार खेती को अमीरों के हाथों के लिए शोषणकारी विधेयक लाई है। ये खेतों की मेड तोड़ने का षणयंत्र है और साथ ही एमएसपी सुनिश्चित करने वाली मंडियों के धीरे-धीरे खात्में का भी। भविष्य में किसानों की उपज का उचित दाम छिन जाएगा। वह अपनी ही जमीन पर मजदूर बन जाएंगे।
ये भी पढें- अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने बेटे आरव को कुछ इस अंदाज में किया बर्थडे विश
भाजपा सरकार खेती को अमीरों के हाथों गिरवी रखने के लिए शोषणकारी विधेयक लाई है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 18, 2020
ये खेतों की मेड़ तोड़ने का षड्यंत्र है और साथ ही एमएसपी सुनिश्चित करनेवाली मंडियों के धीरे-धीरे खात्मे का भी. भविष्य में किसानों की उपज का उचित दाम भी छिन जाएगा और वो अपनी ही ज़मीन पर मज़दूर बन जाएँगे.
पीएम ने कहा, किसानों को भ्रमित करने में लगी कुछ शक्तियां
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘बिल’ अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, कि कुछ शक्तियां किसानों को भ्रमित करने में लगी हुयी हैं। मैं अपने किसान भाइयों और बहनों को आश्वस्त करता हूं कि एमएसपी और सरकारी खरीद की व्यवस्था बनी रहेगी। ये विधेयक वास्तव में किसानों को कई और विकल्प प्रदान कर उन्हें सही मायने में सशक्त करने वाले हैंं।
किसानों को भ्रमित करने में बहुत सारी शक्तियां लगी हुई हैं। मैं अपने किसान भाइयों और बहनों को आश्वस्त करता हूं कि MSP और सरकारी खरीद की व्यवस्था बनी रहेगी। ये विधेयक वास्तव में किसानों को कई और विकल्प प्रदान कर उन्हें सही मायने में सशक्त करने वाले हैं। #JaiKisan
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2020
ये भी पढें- राहुल गांधी का भाजपा पर ‘वार’ कहा, कोरोना में खूब पकाए ख्याली पुलाव
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team