नयी दिल्लीः जहां एक तरफ बिहार विधान सभा में पहले चरण की वोटिंंग जारी है। वहीं मुंगेर में हुयी घटना को लेकर तेजस्वी यादव का तीखा रुख भी जारी है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से कहा कि, मुंगेर में जिस तरह से पुलिस द्वारा गोली चलाई गयी थी, मैं उसकी आलोचना करता हूं। मुंगेर घटना में गोली लगने से एक व्यक्ति की जान चली गयी थी। जिसका तेजस्वी यादव ने विरोध जताया व सुशील मोदी पर जम कर हमला किया।
तेजस्वी ने सुशील मोदी से पर ये कह कर हमला बोला कि इस में वर्तमान में मौजूद डबल इंजन (नीतिश+ बीजेपी) की सरकार का हाथ है। इस लिए तेजस्वी ने सुशील मोदी से सवाल पूछा कि पुलिस को गोली चलाने की अनुमति किसने दी। जिससे पुलिस ने जनरल डायर की तरह फायरिंग की और एक व्यक्ति की जान चली गयी।
ये भी पढें- 48 साल की उम्र में मंदिरा बेदी के घर आयीं नंही परी, बेटी वीर ने किया स्वागत
We condemn firing by police in Munger, in which 1 person was killed. This double-engine govt definitely had a role in it. We want to ask Dy CM Sushil Modi, who gave permission to become General Dyer? We want High Court-monitored probe: RJD leader Tejashwi Yadav on Munger incident pic.twitter.com/NlXiajkxwg
— ANI (@ANI) October 28, 2020
तेजस्वी यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने हाईकोर्ट की निगरानी ने मुंगेर घटना की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि हम घटना की हाईकोर्ट से जांच कराने की मांग चाहते हैं।
कल घटी थी बिहार के मुंगेर में घटना
मां दूर्गा की मूर्ति विसर्जन के दौरान सोमवार की देर रात पुलिस और आम लोगों के द्वारा हुयी हिंसक झडप में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी, वहीं 6 से ज्यादा लोग घायल हो गये थे। एडीजी की निगरानी में जांच जारी है। साथ ही तनाव को देखते हुए पारा मिलिट्री फोर्स और बिहार पुलिस के जवान संयुक्त रुप से गस्त लगा रहे हैं।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team