Actress Katrina Kaif को गुरु रंधावा ने इस तरह किया बर्थ डे विश।

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
कटरीना कैफ (Katrina Kaif) का आज जन्म दिन है। इसलिए अभिनेत्री को बॉलीवुड नगरी से को जन्म दिन की शुभ कामनाएं बराबर मिल रही हैं। इसी क्रम में पॉपुलर सिंगर गुरु रंधावा ने (Guru Randhawa) ने कैट को बर्थेडे की बधाई दी है। उन्होंने एक्ट्रेस कैटरीना की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- डियरेस्ट कैटरीना कैफ को जन्म दिन की बहुत-बहुत बधाई।

नयी दिल्लीः कटरीना कैफ (Katrina Kaif) का आज जन्म दिन है। इसलिए अभिनेत्री को बॉलीवुड नगरी से जन्म दिन की शुभ कामनाएं बराबर मिल रही हैं। इसी क्रम में पॉपुलर सिंगर गुरु रंधावा ने (Guru Randhawa) ने कैट को बर्थेडे की बधाई दी है। उन्होंने एक्ट्रेस कैटरीना की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- डियरेस्ट कैटरीना कैफ (Dearest katrina Kaif) को जन्म दिन की बहुत-बहुत बधाई।

कटरीना कैफ (Katrina Kaif) का आज जन्म दिन है। इसलिए अभिनेत्री को बॉलीवुड नगरी से को जन्म दिन की शुभ कामनाएं बराबर मिल रही हैं। इसी क्रम में पॉपुलर सिंगर गुरु रंधावा ने (Guru Randhawa) ने कैट को बर्थेडे की बधाई दी है। उन्होंने एक्ट्रेस कैटरीना की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- डियरेस्ट कैटरीना कैफ को जन्म दिन की बहुत-बहुत बधाई।

गुरु रंधावा ने जो तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है उसमें स्वयं गुरु, के साथ कैटरीना, जैकलीन फर्नांडीस, अभिनेता सलमान खान, और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भी शामिल है। तस्वीर में कैटरीना (Katrina Kaif) बहुत सुन्दर लग रही हैं। साथ ही अन्य कलाकार भी बहुत सुन्दर दिख रहे हैं। तस्वीर दबंग टूर की है। ये भी पढें- नहीं रहीं राष्ट्रीय पुरुस्कार विजेता सुरेखा सिकरी, 75 साल की उम्र में हार्ट अटैक से हुआ निधन।

साथ ही बॉलीवुड के एक और जाने-माने निर्माता-निर्देशक अनीस बज्मी ने कैटरीना (Katrina Kaif) को जन्म दिन की बधाई दी है। अनीस बज्मी ने भी अपने इंस्टाग्राम से एक फोटो शेयर करते हुए लिखा-जन्मदिन मुबारक हो @katrinakaif! आपके अच्छे स्वास्थ्य और हमेशा के लिए खुशियों के साथ एक सुंदर जीवन की कामना करता हूं।

Katrina Kaif के बारे में

आप को बता दें कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का जन्म 16 जुलाई 1983 को ब्रिटिश हान्गकांग में हुआ था। आज वह 38 साल की हो गयी हैं।

उन्होनें कुछ तेलगू और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है। भारत की सबसे अधिक स्ट्रगल करने वाली अभिनेत्रियों में से एक होने के साथ-साथ, कैटरीना को सबसे आकर्षक हस्तियों में से एक हैं।

एक सफल मॉडलिंग कैरियर के बाद, 2003 में कैटरीना ने औपचारिक रूप से असफल फ़िल्म बूम में एक भूमिका के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी लेकिन वह असफल रहीं। उसके बाद वह एक तेलुगू हिट फिल्म, रोमांटिक कॉमेडी मल्लीस्वारी में दिखाई दी। कैफ ने बाद में रोमांटिक कॉमेडी “मैने प्यार क्यूं किया” और “नमस्ते लंदन” के साथ बॉलीवुड में व्यावसायिक सफलता अर्जित की, इन फिल्मों में अभिनय के लिए उनको सराहा गया। इसके बाद उनकी कुछ और सफल फ़िल्में आईं जैसे पाटनर वेलकम, सिंह इज किंग इस तरह वह एक पे एक ऊंचाईया छूती गयीं और आज बॉलीवुड में सफल अभिनेत्रियो में गिनी जाती हैं।

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates