नयी दिल्लीः चल रहे टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia ) ने पुरुषों की 65 किग्रा फ्रीस्टाइल में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है, जो कि भारत की झोली में छटा मेडल है। बजरंग पुनिया ने कजाखिस्तान के पहलवान दौलत नियाजबेकोव (Doulet Niyazbekov) को 8-0 से मात देकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है।
#TokyoOlympics | Wrestler Bajrang Punia wins #Bronze medal in Men’s Freestyle 65kg against Kazakhstan’s Daulet Niyazbekov, 8-0
— ANI (@ANI) August 7, 2021
(File pic) pic.twitter.com/LzMlCHxzaK
बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) की इस जीत से देश और उनके परिवार में खुशी की लहर दौड रही है। प्रधानमंत्री ने बजरंग पुनिया को बधाई देते हुए लिखा- #Tokyo Olympic 2020 से खुशखबरी! बजरंग पुनिया का शानदार मुकाबला हुआ। आपकी उपलब्धि के लिए आपको बधाई, जिससे हर भारतीय को गर्व और खुशी होती है।
President Ram Nath Kovind congratulates wrestler Bajrang Punia for winning the Bronze at #Tokyo2020 pic.twitter.com/Sh9XbtJ05R
— ANI (@ANI) August 7, 2021
राष्टपति रामनाथ कोविंद ने भी बजरंग पुनिया को बधाई देते हुए लिखा- भारतीय कुश्ती के लिए एक खास पल!
बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) को टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic 2020) में कांस्य पदक जीतने पर बधाई। आपने वर्षों से अथक प्रयासों, निरंतरता और तप के साथ खुद को एक उत्कृष्ट पहलवान के रूप में प्रतिष्ठित किया है। आपकी सफलता की खुशी हर भारतीय साझा करता है!
A special moment for Indian wrestling!
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 7, 2021
Congratulations to Bajrang Punia for winning the Bronze at #Tokyo2020. You have distinguished yourself as an outstanding wrestler with untiring efforts, consistency and tenacity over the years. Every Indian shares the joy of your success!
गृहमंत्री अमितशाह ने भी दी बधाई।
गृहमंत्री अमितशाह ने बधाई देते हुए लिखा- टोक्यो ओलंपिक में अपनी मेहनत और अद्भुत प्रदर्शन से कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले बजरंग पुनिया को बधाई। देश के गौरव के लिए आप जिस समर्पण के लडे वो युवाओं के लिए प्रेरणा है। आपकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरे देश को गर्व है।
#Tokyo2020 में अपनी मेहनत और अद्भुत प्रदर्शन से कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले @BajrangPunia को बधाई।
— Amit Shah (@AmitShah) August 7, 2021
देश के गौरव के लिए आप जिस समर्पण से लड़े वो युवाओं के लिए प्रेरणीय है।
आपकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरे देश को गर्व है।
बजरंग पुनिया के घर वाले हैं बहुत खुश
साथ ही परिवार वालों ने भी पुनिया के मैच को टिक-टिकी लगाए देख रहे थे। पहलवान बजरंग पुनिया के परिवार और दोस्त हरियाणा के सोनीपत में अपने आवास पर टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में कांस्य पदक जीतने के जश्न में डूबे हुए हैं।
#WATCH | Family and friends of wrestler Bajrang Punia burst into celebrations as he wins bronze medal at #TokyoOlympics, at his residence in Sonipat, Haryana pic.twitter.com/QDyIhkSFXe
— ANI (@ANI) August 7, 2021
बजरंग पुनिया के पिता बलवान सिंह ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि मेरे बेटे ने मेरा सपना पूरा किया है। उसने मेरा सपना पूरा किया। यह मेरे लिए गोल्ड मेडल है। उसने मुझसे कहा था कि वह खाली हाथ नहीं लौटेगा।
Delightful news from #Tokyo2020! Spectacularly fought Bajrang Punia. Congratulations to you for your accomplishment, which makes every Indian proud and happy: PM Narendra Modi pic.twitter.com/f0e4VmzI7i
— ANI (@ANI) August 7, 2021
ये भी पढें- सोनीपत के रवि दहिया ने भी जीता है ओलंपिक में सिल्वर मेडल।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team